उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: लूट की मोबाइल को OLX पर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस और स्वाट टीम ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी लूट और चोरी की मोबाइलों को ओएलएक्स पर बेच देता था. बाद में इसकी शिकायत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से 12 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

By

Published : Dec 1, 2019, 10:32 AM IST

etv bharat
लूट का मोबाइल बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार.

हरदोई: जिले में मोबाइल चोरी कर ओएलएक्स पर बेचने वाले गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी के मोबाइल को ओएलएक्स पर बेचने के लिए डाल देते थे. इसके बाद ग्राहक से पैसे लेकर उसे बाद में रसीद देने की बात कहकर फरार हो जाते थे. सर्विलांस टीम और स्वाट टीम ने साझा अभियान के दौरान लुटेरे को गिरफ्तार किया.

लूट का मोबाइल बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार.

क्या है मामला

  • जिले की सर्विलांस और स्वाट टीम ने शाहिद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस के मुताबिक दिल्ली का रहने वाला यह युवक पहले मोबाइल की लूट और चोरी करता है.
  • चोरी की मोबाइल को यह ओएलएक्स ऐप पर बिक्री के लिए डाल देता है.

इसे भी पढ़ें-आजमगढ़ में बढ़ती गई जागरूकता, घटते गए एड्स के मरीज

  • ग्राहक जब फोन की डिमांड करता है तो उसे यह पैसे लेकर मोबाइल चेक करने के लिए देते हैं.
  • मोबाइल पसंद आने पर ओरिजिनल रसीद देने की बात कह कर आरोपी भाग जाते हैं.
  • OLX ऐप पर चोरी के मोबाइल बेचे जाने की सूचना मिलने पर सर्विलांस और स्वाट टीम ने इसे गिरफ्तार किया.
  • आरोपी के कब्जे से 12 मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनकी कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details