हरदोई:जिले में शातिर और फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने का अभियान जोरों पर है. इस दौरान पुलिस ने एक और शातिर अपराधी को दबोचा है. ये अपराधी लूट, चोरी, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे तमाम घटानाओं का अंजाम दे चुका है. पुलिस ने पाली थाने से इस 25 हजार के इनामिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हरदोई पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामिया - हरदोई समाचार
हरदोई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने लूट, चोरी, मारपीट हत्या जैसे अपराधिक मामलों में वांछित चल रहा अरबाज खान को धर दबोचा है. पुलिस ने इसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.
25 हजार का इनामिया गिरफ्तार.
25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
- जिले के पाली थाना क्षेत्र का रहने वाला 20 वर्षीय अपराधी अरबाज खान अपनी उम्र से ज्यादा आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है.
- पुलिस ने मंगलवार को शेखसराय इलाके में मौजूद जमा मस्जिद से गिरफ्तार कर लिया.
- यह शातिर गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था.
- इसी के साथ अपराधी युवक अपने साथियों के साथ लूट, चोरी व हत्या के प्रयास जैसी घटनाएं करता रहता था.
- आरोपी अरबाज टड़ियावां थाने से गैंगस्टर एक्ट में विगत लंबे समय से वांछित चल रहा था.
इनमिया अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गई है. अब पुलिस इस शातिर के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. पुलिस की पकड़ में आया ये आरोपी जिले के तमाम थानों में 9 से ज्यादा लूट, चोरी व हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं. साथ ही लंबे समय से आरोपी गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहा था.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी, हरदोई