हरदोईःजिले में शासन के निर्देश पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में एक स्थाई कंट्रोल रूम का गठन किया गया है.
इसमें पुलिस विभाग से लेकर आवश्यक वस्तुओं से संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हैं. शासन से रोजाना ऑनलाइन कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग कराई जा रही है.
कोरोना के लिए स्थाई कंट्रोल रूम. संबंधित अधिकारी को भेजी जाती है सूचना
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद स्थाई कंट्रोल रूम के जरिए आने वाली सूचनाओं को प्रेषित किया जाता है. साथ ही समस्याओं का निराकरण भी कराया जाता है. सूचना मिलने पर संबंधित अधिकारी को मौके पर भेजा जाता है.
कंट्रोल रूम में हर विभाग के अधिकारी रहेंगे मौजूद
शासन ने सभी जिलों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के साथ-साथ आने वाली जन शिकायतों के निस्तारण के लिए भी कंट्रोल रूम के गठन करने के निर्देश दिए थे, जिसके क्रम में कंट्रोल रूम का गठन किया गया.
इसमें पुलिस अधिकारी, खाद्य रसद अधिकारी, और अन्य आवश्यक आपूर्ति से संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि समय से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो सके.
शासन से मिले आदेशों के बाद जनपद में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, जन सूचनाओं के आदान-प्रदान और शिकायतों के निस्तारण के लिए स्थाई कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसमें लोगों की सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा है. साथ ही उनकी समस्याओं का भी निस्तारण कराया जा रहा है.
-संजय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी