हरदोई: जिले के ग्रामीण इलाकों से ज्यादा दयनीय स्थिति शहरी इलाकों की होती जा रही है. जिसका प्रमाण तब सामने आया जब शुक्रवार को बेहद रिहायशी और शहर के बीचों-बीच मौजूद आलू थोक दक्षिणी के लोग जिला मुख्यालय पर आ पहुंचे. इस दौरान सभी लोगों ने सरकार और प्रशासन के विरोधी में जमकर नारेबाजी की. नगरवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त किया.
नगरवासियों ने किया जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव
- जिले में शुक्रवार को सैकड़ों नगरवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की.
- जिले के आलू थोक दक्षिणी के वार्ड मेंबर शिव सेवक गुप्ता ने बताया कि मोहल्ले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है.
- आलू थोक दक्षिणी मोहल्ले में कई गरीब, वृद्ध पुरुष और विधवा महिलाएं पन्नी डालकर सड़क किनारे रहने को विवश हैं.
- इसी के साथ अन्य तमाम मूलभूत सुविधाओं और सेवाओं का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है.
- इन्हीं मांगो को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया.