उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: समस्याओं को लेकर नगरवासियों ने किया जिला मुख्यालय का घेराव, डीएम को सौंपा ज्ञापन - हरदोई समाचार

यूपी के हरदोई में शुक्रवार को नगरवासियों ने अपनी आवास समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान नगरवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.

नगरवासियों ने किया जिला मुख्यालय का घेराव.

By

Published : Aug 31, 2019, 5:40 AM IST

हरदोई: जिले के ग्रामीण इलाकों से ज्यादा दयनीय स्थिति शहरी इलाकों की होती जा रही है. जिसका प्रमाण तब सामने आया जब शुक्रवार को बेहद रिहायशी और शहर के बीचों-बीच मौजूद आलू थोक दक्षिणी के लोग जिला मुख्यालय पर आ पहुंचे. इस दौरान सभी लोगों ने सरकार और प्रशासन के विरोधी में जमकर नारेबाजी की. नगरवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त किया.

नगरवासियों ने किया जिला मुख्यालय का घेराव.

नगरवासियों ने किया जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव

  • जिले में शुक्रवार को सैकड़ों नगरवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की.
  • जिले के आलू थोक दक्षिणी के वार्ड मेंबर शिव सेवक गुप्ता ने बताया कि मोहल्ले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है.
  • आलू थोक दक्षिणी मोहल्ले में कई गरीब, वृद्ध पुरुष और विधवा महिलाएं पन्नी डालकर सड़क किनारे रहने को विवश हैं.
  • इसी के साथ अन्य तमाम मूलभूत सुविधाओं और सेवाओं का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है.
  • इन्हीं मांगो को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें:-हरदोई: नकाबपोश बदमाशों ने खाया खाना और लूटा लाखों के गहने

नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले इस शहरी क्षेत्र की स्थिति ग्रामीण इलाकों से भी बद्दतर है. इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आज तक नहीं मिल सका है. जिस के संबंध में आज सैकड़ों मोहल्लावासियों ने जिलाधिकारी से आवास दिलाए जाने की मांग की है.
-शिव सेवक गुप्ता, सभासद

ABOUT THE AUTHOR

...view details