उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: शब ए बारात के मौके पर कब्रिस्तान में लगाया गया ताला, लोगों ने की घर से इबादत - शब ए बारात में लोगों ने की घर से इबादत

उत्तर प्रदेश के हरदोई में शब ए बारात के दिन प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर इबादत करने की अपील की. इस कड़ी में पुलिस कब्रिस्तान के बाहर मुस्तैद रही. साथ ही कब्रिस्तान में ताला लगा दिया गया और नोटिस बोर्ड चस्पा किया गया, जिसमें लोगों से घरों में इबादत करने की अपील की गई.

police locked the graveyard
कब्रिस्तान में पुलिस ने लगाया ताला

By

Published : Apr 10, 2020, 7:52 AM IST

हरदोई: जिले में शब ए बारात के मौके पर लोगों ने अपने घरों में इबादत की. शासन की ओर से कोरोनावायरस को देखते हुए लॉकडाउन के बाद भीड़-भाड़ करने पर मनाही की गई है. लिहाजा शासन के निर्देश पर अंजुमन इस्लामिया ने शब ए बारात को लेकर बैठक में प्रस्ताव पास किया और कब्रिस्तान में ताला लगा दिया.

शब ए बारात को लेकर कब्रिस्तान में लोग इबादत न करें और लोग अपने घरों पर ही इबादत करें इसके लिए नोटिस बोर्ड भी चस्पा कर दिया गया. लोग कब्रिस्तान में इबादत न करें इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देशों को लेकर पुलिस महकमा लगातार निगरानी करने में जुटा रहा.

शब ए बारात के त्यौहार को लेकर मुस्लिम समाज के लोग कब्रिस्तान में फातिहा पढ़ते हैं और गुनाहों की माफी के लिए इबादत करते हैं. ऐसे में कोरोनावायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद शासन ने निर्देश दिए थे कि भीड़भाड़ न हो. इसको लेकर प्रशासन ने निर्देश जारी किए थे. प्रशासन से बातचीत के क्रम के बाद अंजुमन इस्लामिया ने बोर्ड में प्रस्ताव पास किया और सामूहिक रूप से कब्रिस्तान को बंद रखने के साथ ही कब्रिस्तान में ताला लगा दिया गया.

साथ ही नोटिस बोर्ड चस्पा किया गया, जिसमें लोगों से घरों में इबादत करने की अपील की गई. शासन और प्रशासन के निर्देशों का पालन कराने के एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. कब्रिस्तान में इबादत न की जाए लिहाजा पुलिस महकमा लगातार चौकसी बरत रहा और निगरानी करने में जुटा रहा.

कोरोनावायरस के चलते भीड़ भाड़ न करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते अंजुमन इस्लामिया ने बोर्ड में प्रस्ताव पास कर कब्रिस्तान में इबादत न करने के लोगों से अपील की है. वहीं कब्रिस्तान में ताला लगा दिया गया है और नोटिस बोर्ड चस्पा कर दिया गया है. ऐसे में लोग अपने घरों पर रहेंगे और घरों में ही इबादत करेंगे. लोग अपने घरों से इबादत करेंगे कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस खत्म हो जाए.
-मोहम्मद खालिद, सदर अंजुमन इस्लामिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details