उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कचहरी में जेबकतरे की लोगों ने की पिटाई, किया पुलिस के हवाले

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अधिवक्ता की जेब काटकर भाग रहे जेबकतरे को लोगों ने पकड़ लिया. कचहरी परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

कचहरी में जेब कतरे की लोगों ने की पिटाई
कचहरी में जेब कतरे की लोगों ने की पिटाई

By

Published : Jun 7, 2020, 11:00 AM IST

हरदोई: जिले के कचहरी परिसर में एक जेबकतरे ने अधिवक्ता की जेब काट ली. जेब कतरे की हरकत कुछ लोगों ने देखी, जिसके बाद लोगों ने दौड़ाकर जेब कतरे को पकड़ लिया. अधिवक्ताओं और भीड़ ने जेब कतरे की पिटाई कर दी. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

दरअसल रिक्शे पर बैठकर कचहरी आ रहे एक अधिवक्ता के साथ एक युवक भी रिक्शे पर आकर बैठ गया. अधिवक्ता कचहरी में आकर रिक्शे से उतरने लगे. इतनी देर में इस युवक ने उनकी जेब पर हाथ साफ कर दिया. अधिवक्ता को अपने साथ हुई इस वारदात का पता भी नहीं चला, लेकिन कुछ लोगों ने युवक की करतूत को देख लिया.

मामले की जानकारी देते अधिवक्ता व पुलिस अधिकारी.

लोगों ने जेबकतरे को दौड़ाकर पकड़ लिया, जिसके बाद कचहरी में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह जेब कतरे को थाने लेकर गई.

अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि कचहरी परिसर में एक जेबकतरे ने एक अधिवक्ता की जेब काट ली थी, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई की है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जेब कतरे को अपने साथ लेकर कोतवाली लेकर आई है. इस मामले में जेब कतरे से पूछताछ की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-कासगंज: अनामिका शुक्ला के नाम पर फर्जी नौकरी कर रही प्रिया हुई गिरफ्तार, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details