उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: वारदातों को लेकर विवेचना की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अधिकारियों को ट्रेनिंग

यूपी के हरदोई में आपराधिक वारदातों को लेकर विवेचनाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है. यह कार्यशाला आगामी 6 दिनों तक चलेगी. जिसमें ट्रैफिक और महिला सुरक्षा के संबंध में भी अलग से जिले के सभी सब इंस्पेक्टरों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

etv bharat
अधिकारियों को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग.

By

Published : Mar 3, 2020, 1:48 PM IST

हरदोई: जिले में आपराधिक वारदातों को लेकर, विवेचनाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जिले के सभी सब इंस्पेक्टरों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ट्रैफिक और महिला सुरक्षा के संबंध में भी अलग से सभी सब-इंस्पेक्टर को ट्रेनिंग दी जाएगी.

पुलिस अधिकारियों को स्पेशल ट्रेनिंग.

6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

सोमवार से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगामी 6 दिनों तक चलेगा. इस 6 दिवसीय ट्रेनिंग के जरिए सभी सब इंस्पेक्टरों को विवेचनाओं की तकनीकी जानकारी हासिल कराई जाएगी. पुलिस अधिकारियों को हर बारीकी से अवगत कराया जाएगा. इस प्रशिक्षण से विवेचनाओं को लेकर आ रही विवेचकों की समस्याएं दूर होंगी. साथ ही साथ इससे मुकदमों की पैरवी में भी काफी मदद मिलेगी. यह ट्रेनिंग रिटायर्ड पुलिस अधिकारी, एपीओ और अधिवक्ताओं के द्वारा दी जा रही है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया, कि विवेचना में गुणवत्ता लाने के लिए 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विवेचनाओं में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जनपद के सभी सब इंस्पेक्टर को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसके साथ ही महिला सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के लिए अलग से कार्यशाला आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम के लिए जनपद के रिटायर्ड पुलिसकर्मी, एपीओ और अधिवक्ताओं के द्वारा सभी सब इंस्पेक्टरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : वैन और ट्रक की भिड़ंत से भीषण सड़क हादसा, जिंदा जलकर मरे सात लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details