उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: मकान का छज्जा भरभराकर ढहा, एक मजदूर की मौत 3 घायल

यूपी के हरदोई में ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे मजदूरों पर अचानक एक मेडिकल स्टोर का छज्जा टूट कर गिर गया. जिसकी वजह से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें से एक मजदूर ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

जर्जर छत का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत 3 घायल.

By

Published : Sep 21, 2019, 10:54 PM IST

हरदोई: एक मकान के छत का छज्जा चार मजदूरों पर काल बनकर जा गिरा. जिले के कोतवाली पिहानी इलाके में चार युवक बिजली विभाग में ठेकेदार के साथ मजदूरी करते थे. सभी ट्रैक्टर में सवार होकर घर की ओर आ रहे थे, तभी अचानक रास्तें में एक मेडिकल स्टोर की छत का छज्जा अचानक टूट कर उनके ऊपर गिर गया. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि एक ने दम तोड़ दिया.

जर्जर छत का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत 3 घायल.

जर्जर छत का छज्जा भर भराकर ढहा

  • मामला हरदोई जिले के थाना कोतवाली पिहानी का है, जहां बाबूपुर गांव के रहने वाले चार युवक पंकज, मोहित, अतुल और वेदपाल मजदूरी करते थे.
  • चारों अपना काम खत्म कर ट्रैक्टर से जा रहे थे, तभी रास्ते में कपूर मेडिकल स्टोर की छत का छज्जा अचानक टूट कर उनके ऊपर गिर गया.
  • हादसे में चारों दबकर घायल हो गए, आसपास के लोगों ने किसी तरह सभी को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
  • जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पंकज की मौत हो गई, जबकि उसके तीनों साथियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .

मेडिकल स्टोर का छज्जा ट्रैक्टर ट्राली पर गिरने से उसमें सवार चार मजदूर घायल हो गए थे. जिनमें एक की उपचार के लिए लाते समय मौत हो गई, जबकि तीन का उपचार किया जा रहा है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-केजी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details