हरदोईः जिले में तिहरे हत्याकांड के अभियुक्त पर एनएसए की कार्रवाई की गई है. 31 अगस्त की रात एक आश्रम में साधु, उनके बेटे और शिष्या की ईंट-पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 48 बीघे जमीन के लालच में हत्या करने वाले संत के शिष्य और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने एक अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में एनएसए की कार्रवाई की थी. अब इसी मामले में पुलिस और जिला प्रशासन ने दूसरे अभियुक्त पर भी एनएसए की कार्रवाई की है.
तिहरे हत्याकांड के आरोपी पर लगा एनएसए
यूपी के हरदोई जिले में टडियावां थाना इलाके के कुहामऊ गांव के बाहर 31 अगस्त की रात को तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस तिहरे हत्याकांड में गांव के बाहर आश्रम बनाकर रह रहे संत हीरा दास (70), उनके बेटे नेतराम (40) और शिष्या मीरा दास (65) को ईंट पथरों से कुचल कर मार दिया गया था. इस हत्याकांड को संत हीरा दास के शिष्य रक्षपाल निवासी रौतापुर थाना मझिला, उसके साले संजय निवासी नीर थाना कोतवाली देहात और राजीव निवासी बंदरहा थाना पिहानी ने अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पूर्व में पुलिस ने राजीव सिंह के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की थी. इस मुकदमे में आज जिला प्रशासन और पुलिस ने संजय पर भी एनएसए लगा दिया.