उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई जिला अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात शिशु का शव - newborn baby dead body

हरदोई के जिला अस्पताल में पुरुष वार्ड के शौचालय में नवजात शिशु का शव मिला. नवजात शिशु के शव की सूचना शौच करने गए मरीज ने अस्पताल के स्टॉफ को दी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हरदोई जिला अस्पताल के पुरुष शौचालय में नवजात शिशु का मिला शव

By

Published : Jun 7, 2019, 8:43 PM IST

हरदोई:जिला अस्पताल में नवजात शिशु का शव मिलने का मामला सामने आया है. जहां जिला अस्पताल के पुरुष वार्ड संख्या 3 में शौचालय के अंदर एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दरअसल वार्ड में भर्ती मरीज जब शौच के लिए गए तो उन्होंने शौचालय में एक नवजात शिशु का शव पड़ा देखा. इसके बाद उन्होंने अस्पताल के स्टाफ को खबर की. मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हरदोई जिला अस्पताल के पुरुष शौचालय में नवजात शिशु का मिला शव

वार्ड के शौचालय में नवजात शिशु का शव मिला है. इसका पता लगाया जा रहा है कि कौन इसे यहां पर डाल गया था.

डॉ. एके शाक्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. जिला अस्पताल के शौचालय में तीन दिन पुराना बच्चे का शव पाया गया है. इसके विषय में सीएमएस से बात की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह नवजात बच्चा किसका हो सकता है. मामले परअग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details