हरदोईः जिले में पुलिस विभाग द्वारा एक अन्य सराहनीय कार्य किया जा रहा है. इसके लिए हर हफ्ते पुलिस विभाग के जिम्मेदारों व जिले की सामाजिक संस्थाओं के लोगों द्वारा परिवार परामर्श केंद्र संचालित किया जा रहा है. परिवार परामर्श केंद्र पर पुलिस विभाग के आलाधिकारियों तथा समाजसेवी टूटे रिश्तों को जोड़कर उनके परिवारों को टूटने से बचा रहे हैं.
हरदोई: कुछ इस अंदाज में टूटे रिश्तों को जोड़ने का काम रही हरदोई पुलिस - hardoi
उत्तर प्रदेश के हरदोई में वैसे तो हरदोई पुलिस तमाम खुलासे कर चर्चाओं में रहती है. इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा एक अन्य सराहनीय कार्य किया जा रहा है. इसके लिए हर हफ्ते पुलिस विभाग के जिम्मेदारों व जिले की सामाजिक संस्थाओं के लोगों द्वारा परिवार परामर्श केंद्र संचालित किया जा रहा है.
टूटे रिश्तों को जोड़ रही हरदोई पुलिस
टूटे रिश्तों को जीवन भर के लिए जोड़ा जा रहा है-
- हर हफ्ते पुलिस विभाग और जिले की सामाजिक संस्थाओं के लोगों द्वारा परिवार परामर्श केंद्र संचालित किया जाता है.
- टूटे रिश्तों को जोड़कर पति पत्नि के बीच में होने वाले विवादों को खत्म किया जाता है.
- रिश्तों के अहमियत बताकर उनको एक साथ रहने के लिये राजी किया जाता है.
- इसी के साथ एक पौधा भी रोपित करवाया जाता है, जिसके बाद पौधे को हराभरा करने का जिम्मा पुलिस उठती है.
- इस मुहिम में पुलिस विभाग के जिम्मेदार व जिले की तमाम सामाजिक संस्थाओं के लोग जुड़े हुए हैं.
परिवार परामर्श केंद्र पर परिवारों को टूटने से बचाया जा रहा है. इतना ही नहीं उनसे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिये पौधरोपण भी अधिकारियों की मौजूदगी में कराया जा रहा है.
-नियाज अहमद, आरआई पुलिस लाइन