हरदोई: स्वास्थ्य विभाग के उप केंद्रों की 12 से ज्यादा इमारतें खराब हो चुकी हैं. ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र भवन विहीन हो चुके हैं, जिन्हें या तो पंचायत घर की बिल्डिंग में या फिर आंगनबाड़ी केंद्र पर संचालित कराया जा रहा है. विभाग की ओर से उपकेंद्रों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए गए हैं, जिनके स्थान पर अब जल्द ही नए भवनों का निर्माण कराया जाएगा.
हरदोई: खराब पड़े स्वास्थ्य केंद्रों का ध्वस्तीकरण कर बनाये जाएंगे नए उपकेंद्र - स्वास्थ्य केंद्र
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्वास्थ्य विभाग के उप केंद्रों कई इमारतों के कंडम होने से स्वास्थ्य केंद्र भवन भी विहीन हो चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने इन उप केंद्रों को ध्वस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
नए स्वास्थ्य केंद्रों का होगा निर्माण.
नए स्वास्थ्य केंद्रों को होगा निर्माण-
- स्वास्थ्य विभाग के उप केंद्रों की 12 से ज्यादा इमारतें खराब हो चुकी हैं.
- इन इमारतों के ध्वस्त होने से स्वास्थ्य केंद्र भवन विहीन हो चुके हैं.
- इन स्वास्थ्य केंद्रों को पंचायत घर की बिल्डिंग में या फिर आंगनवाड़ी केंद्र पर संचालित कराया जा रहा है.
- इससे स्वास्थ्यकर्मियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
- इन सब के चलते मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- इन सभी पहलुओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी उप केंद्रों को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया है.
- साथ ही इनके स्थान पर अब जल्द ही नए भवनों का निर्माण कराया जाएगा.
जिले में वर्तमान में 432 केंद्र संचालित हैं, जिनमें से कुछ उपकेंद्र खराब घोषित किए गए हैं, जिन्हें जल्द स्वस्थ कराया जाएगा. साथ ही इनके स्थान पर नए स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे. उनका कार्य या तो आंगनबाड़ी केंद्र या फिर पंचायत घरों में कराया जा रहा है. जल्द ही विभाग की ओर से नए भवनों का निर्माण कराया जाएगा.
-डॉ. सुरेंद्र कुमार रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी