उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई के भक्तों की श्रद्धा, फूल में ढूंढ लिया भगवान गणेश - हरदोई में फूल में दिखे भगवान गणेश

इसे श्रद्धा कहें या कि अंधभक्ति, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के आजाद नगर में लोगों ने जिमीकंद के फूल में भगवान गणेश की आकृति ढूंढ ली. भक्तों का दावा है कि फूल में उन्हें श्री गणेश के दर्शन हो गए. हालांकि किसी विद्वान ने भगवान के प्रकट होने जैसी पुष्टि नहीं की है. ईटीवी भारत किसी अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता है.

natural origin of lord ganesha
हरदोई में फूल में दिखे भगवान गणेश.

By

Published : Jun 6, 2020, 9:34 PM IST

हरदोई: जिले के आजाद नगर इलाके में पुराने शिव मंदिर से सटे हुए जयकरण सिंह के प्लाट में शनिवार सुबह सैकड़ों की तादाद में भक्तों का तांता लग गया. दरअसल जयकरण के बेटे अजय सिंह ने अपने प्लाट में जिमीकंद के तीन वृक्ष रोपित किए थे, जिसमें से दो तो साधारण रूप के हरे भरे पौधे के रूप में तैयार हुए, लेकिन तीसरा पौधे के रूप में नहीं बल्कि एक फूल के रूप में निकलना शुरू हुआ. देखते-देखते कुछ ही समय में यह एक विचित्र प्रकार का बड़ा और सुंदर फूल बनकर तैयार हो गया, जिसे देख जयकरण के परिवार वाले भी अचंभित हुए कि बिना किसी पेड़ के इस अनोखे फूल के निकलने का आखिर क्या अर्थ है.

लोग कर रहे पूजा.

दर्शन के लिए जुटी भीड़
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद जिले के कोने-कोने से लोग यहां भगवान गणेश के दर्शन करने आ रहे हैं. लोगों का मानना है कि संसार में व्याप्त वैश्विक महामारी को हराने के लिए ही विघ्नकर्ता भगवान गणेश का प्राकट्य हुआ है.


यहां आरती कराने आए पुजारी रामशंकर तिवारी ने इसे भगवान का चमत्कार बताया. उन्होंने कहा कि भगवान ने प्रकट होकर अपने अस्तित्व का प्रमाण दिया है. वहीं जयकरण सिंह, जिनके प्लाट में ये प्राकृतिक उत्पत्ति हुई, उन्होंने भी इस मामले की पूरी जानकारी से अवगत कराया.

पूजा करने जुटी भीड़.

कोरोना महामारी का होगा जल्द खात्मा
इस दौरान दर्शन को आए श्रद्धालुओं ने कहा कि देश में इस समय कोरोना महामारी व्याप्त है और भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से भी पूजा जाता है. इस प्रकार प्राकृतिक रूप से प्रकट होकर भगवान विघ्नहर्ता ने यह संकेत दिया है कि वे जल्द ही इस महामारी का खात्मा कर सभी को भयमुक्त व स्वस्थ कर देंगे. लोगों ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जब यह तस्वीर देखी तो वे यहां भगवान के इस प्राकृतिक प्राकट्य के दर्शन करने चले आए.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
जब कोरोना संकटकाल में सैकड़ों की संख्या में भक्तों की भीड़ यहां उमड़ने लगी तो आज़ाद नगर के सभासद ने लोगों की आस्था का सम्मान किया. उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करने के साथ ही गेट के बाहर सैनिटाइजर की व्यवस्था की.

भगवान गणेश के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़.

भंडारे का प्रसाद खाकर चैतन्य हुए बजरंगी, देखें वीडियो...

दूर-दूर से दर्शन के लिए आए लोग
प्राकृतिक रूप से भगवान गणेश के इस प्राकट्य के बाद जिले के कोने-कोने से लोग यहां दर्शन करने आते दिखे. लोगों की आस्था है कि भगवान गणेश ने प्रकट होकर महामारी के खात्मे के एक शुभ संकेत दिया है. वहीं किसी मूर्तिकार द्वारा जिस प्रकार एक मूर्ति को सफाई के साथ बनाया जाता है, उसी प्रकार प्राकृतिक रूप से प्रकट हुई विघ्नहर्ता की यह आकृति चौंकाने देने वाली है.

नोट: इस खबर को लेकर ईटीवी भारत किसी अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details