हरदोई: जिले के आजाद नगर इलाके में पुराने शिव मंदिर से सटे हुए जयकरण सिंह के प्लाट में शनिवार सुबह सैकड़ों की तादाद में भक्तों का तांता लग गया. दरअसल जयकरण के बेटे अजय सिंह ने अपने प्लाट में जिमीकंद के तीन वृक्ष रोपित किए थे, जिसमें से दो तो साधारण रूप के हरे भरे पौधे के रूप में तैयार हुए, लेकिन तीसरा पौधे के रूप में नहीं बल्कि एक फूल के रूप में निकलना शुरू हुआ. देखते-देखते कुछ ही समय में यह एक विचित्र प्रकार का बड़ा और सुंदर फूल बनकर तैयार हो गया, जिसे देख जयकरण के परिवार वाले भी अचंभित हुए कि बिना किसी पेड़ के इस अनोखे फूल के निकलने का आखिर क्या अर्थ है.
दर्शन के लिए जुटी भीड़
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद जिले के कोने-कोने से लोग यहां भगवान गणेश के दर्शन करने आ रहे हैं. लोगों का मानना है कि संसार में व्याप्त वैश्विक महामारी को हराने के लिए ही विघ्नकर्ता भगवान गणेश का प्राकट्य हुआ है.
यहां आरती कराने आए पुजारी रामशंकर तिवारी ने इसे भगवान का चमत्कार बताया. उन्होंने कहा कि भगवान ने प्रकट होकर अपने अस्तित्व का प्रमाण दिया है. वहीं जयकरण सिंह, जिनके प्लाट में ये प्राकृतिक उत्पत्ति हुई, उन्होंने भी इस मामले की पूरी जानकारी से अवगत कराया.
कोरोना महामारी का होगा जल्द खात्मा
इस दौरान दर्शन को आए श्रद्धालुओं ने कहा कि देश में इस समय कोरोना महामारी व्याप्त है और भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से भी पूजा जाता है. इस प्रकार प्राकृतिक रूप से प्रकट होकर भगवान विघ्नहर्ता ने यह संकेत दिया है कि वे जल्द ही इस महामारी का खात्मा कर सभी को भयमुक्त व स्वस्थ कर देंगे. लोगों ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जब यह तस्वीर देखी तो वे यहां भगवान के इस प्राकृतिक प्राकट्य के दर्शन करने चले आए.