हरदोई: जिले में सियासी दांवपेंच खेल रहे राजनीतिक दलों ने एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने के साथ ही तंज कसना व टिप्पणियां करना भी शुरू कर दिया है. भाजपा की एक जनसभा में नरेश अग्रवाल ने मुलायम सिंह यादव पर विवादित टिप्पणी करते हुए भाजपा के कार्यों का बखान किया.
शुक्रवार को मालिहमऊ में आयोजित एक जनसभा में अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले सपा के पूर्व सांसद व मौजूदा भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने अपने भाषण में अखिलेश और मायावती के गठबंधन पर जमकर कटाक्ष किए.
नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव और मायावती पर विवादित टिप्पणी की है. इसके साथ ही नरेश अग्रवाल ने अखिलेश, मायावती पर विवादित टिप्पणी भी की. उन्होंने कहा कि मायावती कह रही हैं कि वे मुलायम को जिताने मैनपुरी जाएंगी. अब मुलायम को जीतने के लिए मायावती का सहारा लेना पड़ रहा है. इस दौरान उन्होंने किसानों के खातों में 2 हजार रुपये दिए जाने पर भाजपा की सराहना की. साथ ही नरेश ने मंच पर खड़े-खड़े अखिलेश और मायावती की चालीसा भी बना डाली.
नरेश अग्रवाल ने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति भारत माता को डायन कह सकता है, वो इस देश के लिए बोझ है. ऐसे लोग ही हिन्दू-मुस्लिम कर दंगे करवाते हैं, ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं मायावती के ईवीएम पर उठाए गए सवाल व जनता के भाजपा को त्यागने के बयान को लेकर नरेश ने कहा कि अगर जनता पर इतना ही भरोसा है तो गठबंधन तोड़कर वे अकेले ही चुनाव क्यों नहीं लड़तीं हैं.