हरदोई: जिले में मंगलवार को जमीनी विवाद में अधेड़ की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई. अधेड़ को बचाने पहुंचे उसके भाई, बेटी और दामाद को भी आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. घटना जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र की है.
जमीनी विवाद में चाकू से गला रेतकर हत्या.
थाना क्षेत्र के गांव खजुरियापुरवा निवासी महेंद्र गांव में किसानी का काम करते थे. मंगलवार को जमीनी विवाद में चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक के भाई मन्नीलाल ने गांव से कुछ दूरी पर डेढ़ बीघा खेत 6 माह पहले खरीदा था, जिस पर गांव के ही विकास ने कूड़ा डाल रखा था. जिसे हटाने के लिए विवाद चल रहा था.
पीड़ित परिजनों ने पहले भी की थी शिकायत
पीड़ित पक्ष ने मामले में पहले भी पुलिस से शिकायत की थी. जानकारी के अनुसार सोमवार को मन्नीलाल और महेंद्र ने दूसरे पक्ष से जमीन पर से कब्जा हटाने के लिए कहा, उसके बाद महेंद्र गांव में रखी गुमटी से सामान खरीदने चला गया. वहीं पर मौजूद दूसरे पक्ष के विकास के उसकी कहासुनी हो गई. उसके बाद विकास और उसके परिजन साथ में अंकित, पंकज, विनोद, अंकुल और सतीश ने उस पर हमला कर दिया. इसी बीच विकास ने महेंद्र का गला चाकू से रेत दिया, जिसस वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होने पर महेंद्र का भाई मन्नीलाल, बेटी विनीता, दामाद ओमप्रकाश और भाभी रामदेवी घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्हें भी आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया. परिजन महेंद्र को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस पहले ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की होती, तो यह घटना नहीं होगी.
तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश कर रही पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले किया गया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द की सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.