उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जमीन विवाद में व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या - हरदोई व्यापारी मर्डर केस

हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली इलाके में एक व्यापारी की दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. व्यापारी की मौत से कस्बे में तनाव की स्थिति है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कस्बे में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

हरदोई में व्यापारी की हत्या.

By

Published : Aug 8, 2019, 3:26 PM IST

हरदोई:जनपद के हरपालपुर कोतवाली में एक दुकानदार की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. दरअसल, दुकानदार का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार को दुकानदार अपनी दुकान पर बैठा था. उसी समय दबंगों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया. इस हमले में व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

जमीन विवाद में व्यापारी की हत्या.
क्या है पूरा मामला
  • हत्याकांड का यह मामला हरपालपुर कस्बे का है.
  • कस्बे में स्थित अपने घर के बाहर विकास मिश्रा चाय की दुकान चलाता है.
  • विकास मिश्रा का कस्बे के ही वेद प्रकाश और राम बाबू से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.
  • विवाद के चलते रामबाबू और उसके साथियों ने विकास पर उस समय हमला कर दिया, जब वह अपनी दुकान पर बैठा था.
  • दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर विकास की हत्या कर दी.
  • दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई.
  • मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए कस्बे में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

  • 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

कस्बे में व्यापारी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 9 लोग आरोपित किए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details