हरदोई:जनपद में सरेराह छेड़खानी करने वाले एक युवक की लड़की और उसके परिजनों ने मिलकर पिटाई कर दी. वहीं छेड़खानी करने वाले युवक का दूसरा साथी मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
जानिए पूरा मामला
- हरदोई के कोतवाली शहर इलाके के घंटाघर रोड पर एक लड़की अपने परिवार के साथ जा रही थी.
- तभी बाइक सवार दो शोहदों ने उस पर फब्तियां कसीं.
- इसे सुनकर लड़की और उसके घर वालों ने युवकों की बाइक को दौड़ाकर रोक लिया.
- युवक को स्थानीय लोगों और लड़की के परिजनों ने पकड़कर पिटाई कर दी.
- इस दौरान मौका पाकर एक युवक मौके से फरार हो गया.
- युवक को मौके पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
- पुलिस उसे कोतवाली ले गई. इस मामले में पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है.