हरदोई : जिले में दो लड़कों के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. मामला जिले के थाना कोतवाली देहात इलाके का है. एक गांव के रहने वाले एक 8 वर्षीय और 9 वर्षीय बालक दोनों आपस में भाई हैं. दोनों अपने घर की छत पर सो रहे थे जबकि माता-पिता घर में नीचे थे. इसी बीच पड़ोस के रहने वाले दो किशोर उनकी छत पर आ गए और दोनों ने उनके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसी बीच पीड़ित बालकों के पिता के अचानक छत पर पहुंचने से दोनों किशोर मौके से फरार हो गए. बालकों ने अपने पिता को पूरी बात से अवगत कराया, जिसके बाद सुबह पिता बालकों को लेकर स्थानीय कोतवाली पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की. इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जांच के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने दी जानकारी