हरदोई: जिले में मुफ्त में पेट्रोल डलवाने को लेकर पेट्रोल पंप कर्मी के साथ दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि दबंगों ने दोपहिया वाहन में मुफ्त में पेट्रोल न डालने पर पंप कर्मचारी के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, विवाद के बाद भी दबंग अपने परिवार के साथ दोबारा पेट्रोल पंप पहुंचे और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ फिर से मारपीट की. मौके पर मौजूद युवक ने घटना का वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 5 महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मारपीट का मामला जिले के बेहटा गोकुल थाना इलाके स्थित सकाहा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का है. इस पेट्रोल पम्प के मालिक अनिल कुमार सिंह हैं. उन्होंने थाने में लिखवाई गई एफआईआर में कहा है कि उनके ही गांव के निवासी अनुराग अपने साथी के साथ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बाइक में डलवाने पहुंचे थे. उन्होंने गाड़ी में पेट्रोल डलवाया और जब सेल्समैन ने पैसे मांगे, तो उन्होंने पैसे न देने की बात कही. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद लोगों ने मिलकर उनके सेल्समैन इकबाल को मारा-पीटा व पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की. जब इस मामले की जानकारी अनिल सिंह को हुई, तो वो भी मौके पर पहुंचे.