उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: मुफ्त में पेट्रोल न डालने पर दबंगों ने पंप कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के हरदोई में मुफ्त में पेट्रोल डलवाने को लेकर पेट्रोल पंप कर्मी के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने 5 महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हरदोई ताजा समाचार
दबंगों ने की पेट्रोल पंप कर्मचारी की पिटाई.

By

Published : Mar 13, 2020, 7:53 PM IST

हरदोई: जिले में मुफ्त में पेट्रोल डलवाने को लेकर पेट्रोल पंप कर्मी के साथ दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि दबंगों ने दोपहिया वाहन में मुफ्त में पेट्रोल न डालने पर पंप कर्मचारी के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, विवाद के बाद भी दबंग अपने परिवार के साथ दोबारा पेट्रोल पंप पहुंचे और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ फिर से मारपीट की. मौके पर मौजूद युवक ने घटना का वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 5 महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दबंगों ने की पेट्रोल पंप कर्मचारी की पिटाई.

मारपीट का मामला जिले के बेहटा गोकुल थाना इलाके स्थित सकाहा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का है. इस पेट्रोल पम्प के मालिक अनिल कुमार सिंह हैं. उन्होंने थाने में लिखवाई गई एफआईआर में कहा है कि उनके ही गांव के निवासी अनुराग अपने साथी के साथ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बाइक में डलवाने पहुंचे थे. उन्होंने गाड़ी में पेट्रोल डलवाया और जब सेल्समैन ने पैसे मांगे, तो उन्होंने पैसे न देने की बात कही. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद लोगों ने मिलकर उनके सेल्समैन इकबाल को मारा-पीटा व पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की. जब इस मामले की जानकारी अनिल सिंह को हुई, तो वो भी मौके पर पहुंचे.

साथ ही अनुराग, विनोद, विवेक, अनुज, सोनम, सीता, चंद्रावती, उर्मिला सहित सरिता ने पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ कर सैल्समैन को जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले में पुलिस ने 5 महिलाओं समेत 9 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें:सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

इस बारे में सीओ हरपालपुर राकेश वशिष्ठ ने बताया कि थाना बेहटा गोकुल इलाके में कुछ लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट की है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद के बाद दबंगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की पिटाई कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details