हरदोई:उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना मीडिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आगामी 18 अक्टूबर को राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर कहा कि सरकार कोर्ट के निर्णय का सुरक्षा की दृष्टि से अनुपालन कराएगी. वहीं उन्होंने वैश्विक मंदी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मंदी के दौर में भी भारत सरकार ने उचित कदम उठाए हैं, जिसके चलते वैश्विक मंदी के इस दौर में हमारी स्थिति ठीक है.
राम मंदिर मुद्दे पर सतीश महाना का बयान. मंत्री ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आएगा, हर व्यक्ति के ऊपर वह बाध्यकारी है और लागू भी होगा. सरकार माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार कार्रवाई करेगी. सुरक्षा के संबंध में सभी प्रकार की शांति बनी रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री की तरफ से अपील भी की गई है.
मंदी को लेकर सरकार गंभीर
मंदी को लेकर सतीश महाना ने कहा कि भारत सरकार इसको बड़ी गंभीरता के साथ देख रही है. 23 सेक्टर के अंतर्गत उन्होंने बहुत सारी रियायतें दी हैं. चाहे वो ऑटोमोबाइल सेक्टर हो या रियल स्टेट का सेक्टर हो. भारत सरकार ने सबसे बड़ा कदम कॉरपोरेट टैक्स को कम करके उठाया है. यह एक बहुत ऐतिहासिक कदम है. कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि इतना टैक्स कम हो जाएगा.
गोवंश संरक्षण करने की पूरी चिंता
गोवंशों की दुर्दशा को लेकर उन्होंने कहा कि गो-संरक्षण करने की पूरी चिंता की जा रही है. गोशालाओं में उनके पूरे तरीके से खाने की तैयारी की व्यवस्था की जा रही है. सरकार ने एक और निर्णय लिया है कि जो इस प्रकार के निराश्रित गोवंश को पालेगा उनको 900 रुपये प्रतिमाह देने की बात की है. उसको लेकर लोगों में उत्साह है.
सरकार गुंडों को जेल भेजेगी
हाल ही में योगी सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने खुद को सबसे बड़ा गुंडा और मुख्तार अंसारी व बृजेश सिंह को अपना दरबारी बताया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सतीश महाना ने कहा गुंडों का कहीं कंपटीशन हो रहा है तो उसमें वह उसको बता रहे हैं. सरकार इसमें नहीं पड़ती सरकार गुंडों को जेल भेजेगी.