उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः गोशालाओं को विकसित करने के लिए डीएम ने जारी किए दिशा निर्देश

उत्तर प्रदेश के हरदोई में गोशालाओं की व्यवस्था को सुधारने और उन्हें विकसित करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम ने सभी जिम्मेदारों को गोशाला की अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए.

By

Published : Jan 13, 2020, 5:49 PM IST

etv bharat
गोशालाओं को विकसित करने के लिए बैठक आयोजित.

हरदोईः सोमवार को डीएम ने जिले के पशु चिकित्सा अधिकारी, एडीओ और सचिवों के साथ एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में डीएम ने जिले में संचालित हो रही गोशालाओं को विकसित करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए. साथ ही डीएम ने पशुआश्रय स्थलों में मौजूद आवारा गोवंशों के लिए हरे चारे और ठंड से बचाने के लिए उचित व्यवस्था किए जाने की बात कही.

गोशालाओं को विकसित करने के लिए बैठक आयोजित.

गोशालाओं में उचित व्यवस्था देने के लिए बैठक आयोजित
हरदोई जिले में करीब 78 स्थाई व अस्थाई पशु आश्रय स्थल संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ की स्थिति दयनीय है. सोमवार को डीएम पुलकित खरे ने सभी जिम्मेदारों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक में इन गोशालाओं को विकसित किए जाने के निर्देश जारी किए गए.

इसे भी पढ़ें- बलिया: गोशालाओं का निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अफसर, वीडियोग्राफी कर शासन को सौपेंगे रिपोर्ट

अभिलेखों को किया जाए मेंटेन
डीएम पुलकित खरे ने इन गोशालाओं को सुविधाओं से लैस किए जाने की बात कही. डीएम ने कहा कि सभी गोशालाओं में अभिलेखों को मेंटेन और व्यवस्थित किया जाए ताकि क्षमता के आधार पर ही यहां पशुओं को रखा जा सके. साथ ही आवारा पशुओं को भी इसमें प्राथमिकता दी जाए.

डीएम ने कहा कि आज भी तमाम गोशालाओं में निराश्रित गोवंशो के टैगिंग की व्यवस्था सही नहीं है. निरीक्षण के दौरान कई पशु आश्रय स्थलों के अभिलेख भी अधूरे पाए गए. वहीं कुछ एक में क्षमता से अधिक गोवंश भी देखने को मिले. बैठक में अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दूर किए जाने के निर्देश जारी किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details