हरदोई: जिले में नामांकन के दूसरे दिन जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी को पर्चा भरवाने लाया तो उसे देख सब आश्चर्य में पड़ गए. दरअसल लोगों को आश्चर्य में डालने वाला ये व्यक्ति नहीं बल्कि इसके गले मे पड़े करीब आधा किलो के सोने के जेवर थे. ये व्यक्ति जैसे ही कलेक्ट्रेट में पहुंचा इसे देख सिर्फ प्रत्याशियों और आम लोगों के ही नहीं, बल्कि अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. हालांकि इन जनाब के जेवरों का चुनाव से कोई ताल्लुक नहीं, बल्कि ये महज इनका एक शौक है.
इतना सोना पहनकर पत्नी का नामांकन कराने पहुंचा पति - पंचायत चुनाव हरदोई
यूपी के हरदोई जिले में एक युवक अपनी पत्नी के पंचायत चुनाव में नामांकन करवाने के लिए 25 लाख से अधिक रुपये की कीमत वाले सोने के जेवर पहनकर पहुंचा. कलेक्ट्रेट परिसर में हर तरफ व्यक्ति की ही चर्चा रही.
25 लाख से अधिक के जेवर पहनकर आया व्यक्ति
उन्होंने बताया कि वह हरपालपुर से पूर्व में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं. सोना पहनने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे साल 2005 से लगातार पहन रहे हैं. यह उनका शौक है. प्रत्याशी पति द्वारा इतना सोना पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा. उन्होंने बताया कि बचपन से ही इन्हें जेवरातों का शौक है. इस शौक को इन्होंने बड़ी ही बेहतरी के साथ पूरा भी कर लिया है,जिसका अंदाज़ा इनके में गले पड़े ये 500 किलोग्राम के जेवर देखकर लगाया जा सकता है.