हरदोई : जिले के संडीला का महावीर हनुमान झंडा मेला (Mahavir Hanuman Jhanda Mela) हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है. खास बात यह है कि मेले में लहराते हुए झंडे मुस्लिम भाई बनाते हैं. साथ ही सभी का स्वागत अपने अपने घरों के बाहर शर्बत बांटकर, मालाएं पहनाकर व पुष्प वर्षा करके करते हैं. इस बार करीब डेढ़ से दो लाख से अधिक की भीड़ इस मेले में देखने को मिली. मेला कमेटी के अध्यक्ष ने ईटीवी के साथ हुई खास बातचीत में इस मेले के महत्व व इतिहास से अवगत कराया.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के संडीला में हर वर्ष महावीर हनुमान झंडा मेले का आयोजन किया जाता है. पिछले 200 वर्ष पुराना यह झंडा मेला संडीला के ही हनुमान मंदिर से शुरू होकर इमलिया बाग चौराहे तक जाता है. इस दौरान दूरदराज से आए लोग महावीर हनुमान के झंडे लेकर धूमधाम से शोभायात्रा निकालते हैं. वहीं शोभायात्रा में चल रहे लोगों का स्वागत मुस्लिम समाज के लोग बढ़-चढ़कर करते हैं.