उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई पुलिस की अनूठी पहल, बौद्धिक संपदा बढ़ाने के लिए खोली जाएगी लाइब्रेरी - हरदोई पुलिस लाइन की लाइब्रेरी

हरदोई पुलिस लाइन में बौद्धिक संपदा बढ़ाने के लिए एक लाइब्रेरी (Library opened in hardoi police line) खोली जाएगी. इसमें एक पुस्तक देश के नाम देकर आप भी इसके भागीदार बन सकते हैं. जानकारी देते सीओ विकास जायसवाल

etv bharat
etv bharat

By

Published : Aug 26, 2022, 2:10 PM IST

हरदोई: जिले में पुलिस ने एक अनूठी पहल की है. जिसके तहत हरदोई पुलिस लाइन ने एक लाइब्रेरी (Library opened in hardoi police line) की शुरुआत की जा रही है. यह लाइब्रेरी पुलिस कर्मियों के बच्चों के साथ ही जनपद के अन्य बच्चों के लिए भी निशुल्क होगी.

हरदोई पुलिस लाइन की लाइब्रेरी (hardoi police increase intellectual property) में कई पुस्तकों के साथ ही इंटरनेट की सुविधा भी की गई है, जिससे बच्चों को ऑनलाइन लाइब्रेरी की सेवा भी प्रदान की जा सके. लाइन को विकसित करने की ओर हरदोई एसपी की एक अनूठी पहल है.
यह भी पढ़ें:मुस्लिम युवक ने दलित युवती से बनाए अवैध संबंध, पीछा छुड़ाने लिए खुद को मारा चाकू

हरदोई जिले में विभाग मित्र पुलिस का सपना पूरा कर रहा है. ऐसे में हरदोई के पुलिस लाइन में विभाग की तरफ से एक लाइब्रेरी खोली की जा रही है. इस लाइब्रेरी की खासियत यह होगी कि, यहां पर विभाग के अलावा बाहर से भी लोग बौद्धिक संपदा बढ़ाने (hardoi police increase intellectual property) के लिए लाइब्रेरी का लाभ ले सकते हैं.

हरदोई पुलिस की अनूठी पहल

सीओ विकास जायसवाल ने बताया कि, लाइब्रेरी खुलने से पहले आप अपनी मनपसंद पुस्तक लाइब्रेरी को भेंट भी कर सकते हैं, जिससे इस लाइब्रेरी में कोई भी पुस्तक अधूरी न रहे. लाइब्रेरी तक पुस्तक पहुंचाने के लिए आप क्षेत्राधिकारी लाइन के मोबाइल नंबर 9454403573 और आरक्षी धर्मजीत के मोबाइल नंबर 9457450903 पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अग्निवीर की नौकरी दिलाने के लिए इंस्टिट्यूट संचालक ने युवाओं से ठगे लाखों रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details