उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः 15 अगस्त से पहले वाटर रिचार्ज सिस्टम चालू कराने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के हरदोई में जलस्तर की समस्या को दूर करने के लिए डीएम ने समाजसेवियों और निजी प्रतिष्ठानों के लोगों के साथ एक अहम बैठक की. डीएम ने 15 अगस्त तक सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जल्द से जल्द लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.

पुलकित खरे, डीएम

By

Published : Aug 4, 2019, 12:04 PM IST

हरदोईःजिले में गिरते जलस्तर की समस्या को दूर करने के लिए डीएम ने एक बैठक बुलाई. बैठक में लोगों को जल संचयन के प्रति जागरूक किया गया. डीएम ने जल संचयन के लिए सभी प्रतिष्ठानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने के निर्देश दिए.

जानकारी देते डीएम.
जलस्तर की समस्या अब दूर होगी-
  • ग्लोबल वार्मिंग के चलते जलस्तर बड़ी समस्या बनती जा रही है.
  • हरदोई जिले में डीएम ने समाजसेवियों और निजी प्रतिष्ठानों के लोगों के साथ जल संचयन के लिए बैठक की.
  • बैठक में जलस्तर की समस्या को दूर करने को कहा गया.
  • जल संचयन के लिए 15 अगस्त तक सभी प्रतिष्ठानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए जाएं.
  • सरकारी प्रतिष्ठानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का काम तेजी से चल रहा है.

प्रधानमंत्री की प्राथमिकता है कि जल संचयन किया जाए, जिसके लिए एक बैठक की गई. सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने का काम चल रहा है, जिसे 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा.
पुलकित खरे, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details