उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाखों जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटेगा इंडियन रोटी बैंक - इंडियन रोटी बैंक

हरदोई जिले में शुरू हुए इंडियन रोटी बैंक देशभर में लाखों गरीब और जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटेगा. इस मुहिम की शुरुआत 25 दिसंबर से की जाएगी.

इंडियन रोटी बैंक.
इंडियन रोटी बैंक.

By

Published : Dec 22, 2020, 6:44 PM IST

हरदोई: जिले में पांच वर्ष पूर्व शुरू हुई एक अनोखी बैंक जिसे इंडियन रोटी बैंक के नाम से जाना जाता है. इस बैंक ने पूरे देश में अपने 10 हजार से अधिक सदस्य बना लिए हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह बैंक एक नई मुहिम लेकर आया है. इसके तहत 25 दिसंबर यानी कि क्रिसमस के दिन नया सवेरा मुहिम के अंतर्गत यह बैंक पूरे देश में करीब 5 लाख जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण करेगा. साथ ही लोगों को भोजन भी करवाएगा.


भूखा न सोए कोई अपना इंडियन रोटी बैंक का सपना

जिले से शुरू हुआ इंडियन रोटी बैंक पांच वर्षों में देश के 16 प्रान्तों में अपनी जगह बना चुका है. भूखों और असहायों का सहारा बना हुआ है. इस बैंक का काम अमीरों और आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से जरूरत का सामान लेकर उन्हें गरीब व असहायों में वितरित करने का है. 5 वर्षों से इंडियन रोटी बैंक अपने निजी खर्च पर काम कर रहा है. इसके संस्थापक विक्रम पांडे ने जानकारी दी कि उनके इस बैंक का कोई बैंक अकॉउंट नहीं है और किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता भी बैंक नहीं लेता है. लोगों से चीजें लेकर गरीब और जरूरतमंदों को बांटना ही इस बैंक का मुख्य काम है.

नया सवेरा नाम से शुरू होगी नई पहल

इंडियन रोटी बैंक द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. वार्ता में बैंक के संरक्षक व पूर्व डीएसपी विजय कांत मिश्रा भी शामिल रहे. उन्होंने बताया कि आने वाली 25 दिसंबर को बैंक द्वारा नया सवेरा नाम से एक मुहिम शुरू की जा रही है. इसके तहत देश के लाखों जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कंबल बांटे जाएंगे. इसके लिए कलेक्शन का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही बैंक द्वारा किए जा रहे कार्य के उद्देश्य की भी उन्होंने जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details