हरदोई : ससुराल जाने से इनकार करने पर पति ने पत्नी को अगवा कर लिया. आरोप है कि पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से अनबन चल रही थी. पत्नी-पति के साथ जाने को राजी नहीं थी. ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष को बातचीत के लिए एक पंचायत में बुलाया था. पंचायत में हुई बातचीत का जब कोई हल नहीं निकला तो युवती का पिता उसे लेकर उसके साथ घर वापस लौट रहा था. आरोप है कि तभी रास्ते में युवती के पति और उसके साथियों ने जबरदस्ती चारपहिया वाहन से उसे अगवा कर लिया. मामले की शिकायत पीड़िता के पिता ने पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी पति समेत पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला ?
कोतवाली संडीला क्षेत्र के गोलागंज गांव के रहने वाले शरीफ ने बताया कि उसने अपनी बेटी नसीमा की शादी 4 वर्ष पूर्व लखनऊ के मोहल्ला पिंक सिटी थाना पारा निवासी सलमान के साथ की थी. शादी के बाद पता चला कि सलमान आपराधिक प्रवृत्ति का है. उस पर लखनऊ के पारा थाने में मुकदमे दर्ज हैं. इस पर उसकी बेटी ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. सलमान ने कई बार प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन सकी. आरोप है कि सलमान अपने परिजनों के साथ कोतवाली संडीला क्षेत्र के तिलोईया गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आया.
उसके रिश्तेदार कुरावली ने शरीफ को बातचीत के लिए बुलाया. इसपर वह अपनी बेटी को लेकर वहां पहुंचे. दोनों पक्ष के लोगों के बीच पंचायत हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. अंत में शरीफ अपनी बेटी को बाइक से लेकर वापस लौटने लगे. तभी पीछे से आए सलमान और उसके चार साथियों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद चारपहिया वाहन से सलमान ने पत्नी को अगवा कर लिया. पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत इलाकाई पुलिस से की. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.