हरदोई: शहीदों के सम्मान की यह तस्वीरें हरदोई जिले के गांधी भवन परिसर की हैं. जहां देश की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के परिजन इक्कट्ठा हुए. 15 अगस्त को जिले के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. जिनमें शहीदों की पत्नियां, माताएं और उनके परिजन शामिल हुए.
शहीदों की माताओं और उनके परिजनों को किया गया सम्मानित-
कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सांसद विधायक और तमाम समाजसेवी लोग इकट्ठा हैं. आयोजित सभा में शहीदों के सम्मान में शहीदों के आश्रितों को बुलाया गया और उनका सम्मान किया गया. इस मौके पर जिले के कारगिल अमर शहीद आबिद खान के परिजनों के साथ जिले के अन्य शहीदों की माताओं और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया. आयोजित सभा में जिले के सांसद, विधायक, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने शहीदों के परिजनों को शाल देकर सम्मानित किया. शहीदों को याद करते हुए उनकी स्मृति के सामने दीप प्रज्वलन के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.