उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में शहीदों के परिजनों को सांसद और जिला प्रशासन ने किया सम्मानित - हरदोई ताजा समाचार

यूपी के हरदोई में देश के खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिवारों को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सांसद और विधायकों ने सम्मानित किया.

शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित.

By

Published : Aug 15, 2019, 2:12 PM IST

हरदोई: शहीदों के सम्मान की यह तस्वीरें हरदोई जिले के गांधी भवन परिसर की हैं. जहां देश की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के परिजन इक्कट्ठा हुए. 15 अगस्त को जिले के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. जिनमें शहीदों की पत्नियां, माताएं और उनके परिजन शामिल हुए.

शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित.

शहीदों की माताओं और उनके परिजनों को किया गया सम्मानित-
कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सांसद विधायक और तमाम समाजसेवी लोग इकट्ठा हैं. आयोजित सभा में शहीदों के सम्मान में शहीदों के आश्रितों को बुलाया गया और उनका सम्मान किया गया. इस मौके पर जिले के कारगिल अमर शहीद आबिद खान के परिजनों के साथ जिले के अन्य शहीदों की माताओं और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया. आयोजित सभा में जिले के सांसद, विधायक, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने शहीदों के परिजनों को शाल देकर सम्मानित किया. शहीदों को याद करते हुए उनकी स्मृति के सामने दीप प्रज्वलन के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

इसे भी पढे़ं:-स्कूली छात्राओं की अनोखी पहल, अपने हाथों से बनाकर कलेक्ट्रेट में सजाईं राखियां

शहीदों के सम्मान के लिए सभा बुलाई गई थी और इस सभा में शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया है, ताकि हमारे अमर शहीदों के परिजनों को कभी कोई समस्या का सामना ना करना पड़े. इसके लिए वह हमेशा तत्पर हैं. वह अपने क्षेत्र में शहीदों के ग्रामों को शहीदों के ग्राम पंचायत के मुख्य गेट को बनवाएंगे और इसके लिए वह अपनी सांसद निधि से सहयोग करेंगे.
अशोक रावत, भाजपा, सांसद

शहीदों के गांव में उनके नाम से एक बार विकसित किया जाएगा. साथ ही उनके गांव और उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन भी उनके साथ है और उनकी हर समस्या का प्राथमिकता के साथ निदान किया जाएगा.
पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details