हरदोईः जिले में मौजूद साढ़े चार लाख वाहनों में से करीब ढाई लाख पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर परिवहन मंत्रालय से वर्ष 2019 में ही दो पहिया व चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने की योजना को शुरू की गई थी. जिले में भी इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है.
वाहनों में लगेगी हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जाने की तैयारी
परिवहन मंत्रालय ने अप्रैल 2019 में नए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना शुरू किया था. दूसरे चरण में इस योजना को पुराने वाहनों के ऊपर भी लागू किया जा रहा है. वाहनों के डीलर्स की एक संयुक्त बैठक कर उन्हें दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया.
इसे भी पढ़ें- गोण्डा: अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से होगी वाहनों की निगरानी
पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट
विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले के लगभग पौने चार लाख वाहनों में से ढाई लाख से अधिक पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेटों को लगवाया जाएगा. इसके लिए दो व चार पहिया वाहन स्वामी डीलरों के पास जाकर अपने वाहन का ऑनलाइन डाटा फीड कराएंगे, जिसके लिए कुछ राशि भी फीस के रूप में जमा होगी.
एक माह बाद नई नम्बर प्लेट
इस प्रक्रिया के करीब एक माह बाद नई नम्बर प्लेट वाहन स्वामी के सुपुर्द कर दी जाएगी. इसको लेकर सभी जरूरी दिशा-निर्देश जिले के सभी परिवहन विभागों को जारी कर दिए गए हैं. हरदोई जिले के उप संभागीय परिवहन विभाग के जिम्मेदारों ने भी इस काम को सम्पन्न कराए जाने की कवायद शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- नोएडा: 7 लाख वाहनों में से सिर्फ 60 हजार में लगी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
एफआईआर दर्ज वाहनों में नहीं लगेगी ये प्लेट
योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य वाहनों के होने वाले गलत इस्तेमाल पर रोक लगाना व इनके आवागमन को अधिक से अधिक कम करना है. उन वाहनों पर ही हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लग पाएगी, जिनके ऊपर चालान व एफआईआर दर्ज है.
इस योजना में ऐसे वाहन शामिल हैं, जिनके ऊपर किसी प्रकार की कोई धनराशि बकाया है. ऐसे वाहनों को सॉफ्टवेयर के जरिये मैच किया जाएगा. भविष्य में अगर किसी वाहन में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगी मिली तो उनके ऊपर 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा.
सभी डीलर्स को दिए गए निर्देश
एआरटीओ दीपक शाह ने बताया कि जिले के सभी डीलर्स को निर्देशित किया जा चुका है कि अब नए वाहनों के साथ ही पुराने वाहनों में भी हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने का जिम्मा उन्हीं का है. उन्हीं के यहां से इन प्लेटों को लगाए जाने का सारा काम होगा.