हरदोई: जिले में पुलिसकर्मियों की शर्मनाक करतूत सामने आई है. घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के पहियों में पुलिसकर्मियों द्वारा सुजा घुसा कर वाहनों को पंचर करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. लोगों का कहना है कि वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा न हो पाने की खीज में पुलिस गाड़ियों को पंचर कर रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद के पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
डीला इलाके के उन्नाव रोड पर पुलिस कर्मी घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में सुजा घुसा कर पंचर कर रहे हैं. स्थानीय बस अड्डा चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा द्वारा अपने मातहत पुलिसकर्मियों के जरिए घर के बाहर खड़ी चौपहिया वाहनों पर सुजा भोपकर पंचर करने का आरोप लगा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा न हो पाने की खीज में पुलिस द्वारा घर के बाहर खड़े वाहनों को पंचर किया गया है. पुलिस की शर्मनाक करतूत का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.