उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान, पकड़े गए 34 अपराधी - hardoi police

उत्तर प्रदेश के हरदोई पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत एक साथ 34 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एसपी का कहना है कि 34 वारंट जल्द ही जारी कर आरोपियों को जेल भेज दिया जायेगा.

पुलिस ने एक साथ 34 अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 28, 2019, 11:43 PM IST

हरदोई: जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही रात में 50 से अधिक जगह छापेमारी कर कुल 34 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से कुछ पर आपराधिक मामले दर्ज थे तो कुछ काफी समय से फरार चल रहे थे. फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने एक साथ 34 अपराधियों को किया गिरफ्तार.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: जिला कारागार में डीएम और एसपी का औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

पुलिस ने एक साथ 34 अपराधियों को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री योगी के अपराधियों के खिलाफ सख्ती के बाद अब यूपी पुलिस फिर से एक्शन मोड में नजर आ रही है. उसी तर्ज पर शनिवार को हरदोई पुलिस ने बदमाशों पर कार्रवाई करते हुये शुक्रवार देर रात से सुबह तक एक साथ कई इलाकों में दबिश डालकर कुल 34 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

इनमें से कई अपराधी ऐसे हैं, जो पुलिस ही नहीं अदालत के वारंट के बाद भी खुलेआम घूम रहे थे. कुछ बदमाश तो मामला दर्ज होने के बाद भी फरार चल रहे थे. साथ ही पुलिस ने 400 से अधिक ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया है, जिनकी निगरानी लगातार पुलिस कर रही है और उनका सत्यापन कराया जा रहा है.


अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कुछ अपराधी अदालत से वारंटी मिलने के बाद फरार चल रहे थे तो कुछ ऐसे जो अपराधों में वांछित हैं. ऐसे 34 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. 34 आरोपियों के खिलाफ वारंटी जारी कर उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details