हरदोई : हाल ही में बदले हुए मौसम के चलते जो झमाझम बारिश हुई है उससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान फिर से लौट आई है. दरअसल रवी की फसल बुआई जाने के बाद मौसम में जो सर्दी कम हो गयी थी उससे किसान बेहद निराश थे. लेकिन झमाझम बारिश ने उनके चेहरे पर मुस्कान फिर से बिखेर दी है हालांकि यहां जिले में मुख्य रूप से बुआई जाने वाली फसल के लिए यह पानी आसमान से बरसे सोने जैसा है वही दलहन और तिलहन की फसलों के लिए कुछ नुकसानदायक भी है.
हरदोई : बारिश होने से किसानों के खिले चेहरे - बारिश होने से किसान खुश
हाल ही में बदले हुए मौसम के चलते जो झमाझम बारिश हुई है उससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान फिर से लौट आई है. दरअसल रवी की फसल बुआई जाने के बाद मौसम में जो सर्दी कम हो गयी थी उससे किसान बेहद निराश थे लेकिन झमाझम बारिश होने से उनके चेहरे पर फिर से मुस्कान आई है.
बारिश होने से किसानों में खुशी की लहर
वहीं इस विषय पर जब हमारे ईटीवी भारत संवाददाता ने डिप्टी डायरेक्टर आशु