उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई की भाजपा विधायक ने हैदराबाद एनकांउटर को ठहराया सही - हैदराबाद दुष्कर्म हत्या कांड

उत्तर प्रदेश के हरदोई की शाहाबाद सीट से भाजपा विधायक रजनी तिवारी ने हैदराबाद दुष्कर्म हत्याकांड के चारों आरोपियों का पुलिस द्वारा एनकांउटर किए जाने का समर्थन किया है.

etv bharat.
भाजपा विधायक ने हैदराबाद एनकांउटर को ठहराया सही.

By

Published : Dec 7, 2019, 9:23 AM IST

हरदोई: हैदराबाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों की मौत को लेकर हरदोई की भाजपा विधायक ने मुठभेड़ को सही ठहराया है. साथ ही उन्होंने मुठभेड़ पर सवाल वाले उठाने वाले लोगों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जो पुलिस ने किया वह बिल्कुल सही था.

हरदोई की भाजपा विधायक रजनी तिवारी.
भाजपा विधायक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा खत
भाजपा विधायक ने देश के सभी विद्यालयों में आत्मरक्षा की शिक्षा को पढ़ाई के कोर्स में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखा है. सभी बालिकाओं को इसकी शिक्षा दी जाए, जिससे वह आत्मरक्षा कर सकें.
हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर को ठहराया सही
हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर को लेकर तमाम लोगों के सवाल उठाने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं. हमें नहीं लग रहा है कि ऐसे समय पर और ऐसी चीजों पर सवाल उठाने चाहिए. इस विषय पर किसी में मतभेद नहीं होना चाहिए.

आज हमारा पूरा देश एक है. ऐसी घटनाओं पर कोई सवाल उठाता तो हमें लगता है कि वह लोग कैसे हैं. उनकी मानसिकता कैसी है. आज हमारे देश में समाज का कोई व्यक्ति ऐसा नहीं है जो इसकी निंदा कर रहा हो. सारे लोग एक हैं. देश में सब को एक होना चाहिये.


ये भी पढ़ें:-हैदराबाद एनकाउंटर: आजमगढ़ की महिलाओं ने किया समर्थन


मैंने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को एक पत्र लिखा है कि हमारे प्राइवेट स्कूल हों या सरकारी स्कूल उनमें आत्मरक्षा के लिए एक सब्जेक्ट होना चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनिवार्य सब्जेक्ट होना चाहिए.
-रजनी तिवारी,भाजपा विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details