हरदोई :बेसिक शिक्षा विभाग की दीवारों पर अपने हुनर के जरिए बेटियों ने पेंटिंग उकेर कर देश भक्ति का संदेश देने की एक मिसाल पेश की है. प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षिकाएं ,अनुदेशक और डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने दीवारों पर विंग कमांडर अभिनंदन और सरदार भगत सिंह के चित्र उकेरा.
हरदोईः दीवारों पर पेंटिंग उकेर बेटियों ने दी देशभक्ति का संदेश - देशभक्ति का संदेश
हरदोई में बेसिक शिक्षा विभाग की दीवारों पर अपने हुनर के जरिए पेंटिंग उकेर कर बेटियां देश भक्ति का संदेश दे रही हैं. साथ ही वह जल संचयन ,भ्रूण हत्या ,पर्यावरण और मतदान के प्रति लोगो को जागरूक भी कर रही है.
यही नहीं दीवार पर जल संचयन ,भ्रूण हत्या ,पर्यावरण और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खास तौर पर पेंटिंग बनाई गई है. जिससे आम लोगों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, लोग सामाजिक दृष्टिकोण के साथ-साथ भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाएं और बेटियों को सुरक्षित करें ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे.
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की शिक्षिका ममता काकहना है कि यह लोग अपनी कला के जरिए लोगों में देशप्रेम, शिक्षा और अच्छे शिक्षण व्यवस्था की एक नई सोच विकसित करने का प्रयास कर रही है. जिसमे 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की तरफ भ्रूण हत्या को लेकर, जल संचयन और पर्यावरण को लेकर शिक्षा विभाग की यह एक अच्छी सोच की तरफ इशारा करती है. आने वाले में समय में शिक्षा का स्तर अच्छा होने वाला है. इसमें हमारी बेटियां किसी भी तरह से पीछे नहीं है . ऐसे में एक खूबसूरत कलाकृति के जरिए लोगों में देशप्रेम सामाजिक दायित्व और उनकी जिम्मेदारियों को लेकर खूबसूरत पेंटिंग के माध्यम से संदेश देने की इन बेटियों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है.