उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी नहीं होने दे रहा था प्रेमी, प्रेमिका ने मार दी गोली, गिरफ्तार - प्रेमिका ने ही की थी प्रेमी की हत्या

उत्तर प्रदेश के हरदोई में 5 नवंबर को युवक का शव गांव के बाहर खेत में बरामद किया गया था. मामले की छानबीन के बाद पता चला कि युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया.

प्रेमिका ने की थी प्रेमी की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Nov 15, 2019, 9:20 PM IST

हरदोईः जिले में 11 दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया. दरअसल युवक की हत्या उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के परिजनों ने गोली मारकर की थी. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. मामला जिले के कोतवाली लोनार इलाके का है, जहां एक युवती को पुलिस ने उसके प्रेमी के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी.

क्या था पूरा मामला
दरअसल पड़ोसी गांव का रहने वाले राम सुंदर सिंह का शव 5 नवंबर को गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला था. मृतक के पिता ने पड़ोसी गांव के रहने वाले एक युवक, उनकी बेटी और उनके बेटे के खिलाफ प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की. छानबीन में पता चला कि युवती का राम सुंदर सिंह के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के घर वाले उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे, लेकिन रामसुंदर युवती की शादी नहीं होने दे रहा था.

प्रेमिका ने फोन कर बुलाया

रामसुंदर से मुक्ति पाने के लिए युवती ने उसे फोन कर गांव बुलाया और फिर अपने पिता और भाई के साथ मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद वह शव को खेत में फेंक कर फरार हो गई. पुलिस ने आरोपी युवती को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसके पिता और भाई की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर: प्रेमी ने प्रेमिका को पत्थर से कुचल कर उतारा मौत के घाट

युवक की हत्या के आरोप में एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. युवती ने ही उसकी गोली मारकर हत्या की थी, जिसका उसके घर वालों ने सहयोग किया था. फिलहाल युवक की हत्या के आरोप में उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसके घर वालों की तलाश की जा रही है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details