उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: महिला के साथ पांच लाख की धोखाधड़ी, SBI ब्रांच शाखा प्रबंधक पर मिलीभगत के आरोप

उत्तर प्रदेश के हरदोई महिला के साथ पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. महिला ने एसबीआई ब्रांच के शाखा प्रबंधक और अपने परिजनों पर धोखधड़ी का आरोप लगाया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला ने मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
महिला के साथ पांच लाख की धोखाधड़ी.

By

Published : Jan 21, 2020, 3:01 PM IST

हरदोई: जिले में एक महिला के साथ उसके ही परिवार वालों ने पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. महिला का आरोप है कि एसबीआई ब्रांच के शाखा प्रबंधक के साथ मिलकर धोखाधड़ी की गई है. महिला ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद पांच लाख रुपये उसे मुआवजा मिला था, जिसे परिवार वालों ने हड़प लिया है. बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला ने मामले की शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

महिला के साथ पांच लाख की धोखाधड़ी.
  • महिला के साथ पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
  • महिला ने एसबीआई ब्रांच के शाखा प्रबंधक पर धोखधड़ी का आरोप लगाया है.
  • महिला ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.
  • महिला के पति की मौत के बाद पांच लाख रुपये उसे मुआवजा मिला था.
  • शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

माधौगंज थाना इलाके की रहने वाली महिला ने एसबीआई ब्रांच के शाखा प्रबंधक और अपने परिजनों पर धोखे से उसके खाते से 5 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला ने मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की. महिला का आरोप है कि उसके पति की मौत के बाद मुआवजे के तौर पर उसे सरकार की ओर से पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद मिली थी. उसके जेठ जमुना और सूरज ने एसबीआई बैंक माधौगंज चौराहा के शाखा प्रबंधक की मदद से पांच लाख रुपए उसके खाते से निकाल लिए हैं.

एक महिला माधौगंज थाना इलाके की रहने वाली है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके परिवार वालों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. उसके पति की मौत के बाद पांच लाख रुपये मुआवजे के तौर पर उसे मिला था. जिसे धोखे से उसके परिवार के लोगों ने हड़प लिया है. इस मामले की जांच के बाद स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं.
ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details