हरदोई: जिले में एक पूर्व कोटेदार की उसके गांव के दबंगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर कर हत्या कर दी. आरोपी पक्ष गांव के कोटेदार बनने का प्रयास कर रहे थे. इसी के चलते मृतक कोटेदार के कोटे की शिकायत करके उसका कोटा 6 महीने पहले निरस्त कराया गया था. सरकारी कार्रवाई के खिलाफ मृतक कोटेदार अपना कोटा बचाने के लिए हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा था. मृतक कोटेदार की राशन के कोटे बचाने की कार्रवाई को देखते हुए गुस्साए आरोपी पक्ष ने उसे रोकने के लिए उस की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पूर्व कोटेदार की हत्या के बाद पुलिस ने गांव के 6 दबंग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई है. पुलिस ने पूर्व कोटेदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
जिले के पचदेवरा थाना इलाके के मैकपुर गांव के पूर्व कोटेदार हबीब की गुरुवार को उसके गांव के ही 6 दबंग लोगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई करके उसकी हत्या कर दी. दरअसल, मृतक पक्ष का आरोप है कि गांव के सुनील सिंह और उनके साथियों ने मृतक कोटेदार के कोटे की शिकायत करके उसका कोटा 6 महीने पहले निरस्त करा दिया था. अपने कोटे के निरस्तीकरण के खिलाफ मृतक कोटेदार हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहा था. जबकि गांव के दबंग लोग उसको कोटा के मामले से दूर रहने और हाईकोर्ट में नहीं जाने के लिए लगातार धमका रहे थे.