उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कोटे के विवाद में दबंगों ने पूर्व कोटेदार की हत्या, मामला दर्ज - हरदोई ताजा खबर

यूपी के हरदोई के पचदेवरा थाना इलाके के मैकपुर गांव में कोटे के विवाद को लेकर पूर्व कोटेदार की लाठी-डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई है.

कोटे के विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडों से पिटाई करके पूर्व कोटेदार की हत्या
कोटे के विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडों से पिटाई करके पूर्व कोटेदार की हत्या

By

Published : Aug 28, 2020, 4:15 PM IST

हरदोई: जिले में एक पूर्व कोटेदार की उसके गांव के दबंगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर कर हत्या कर दी. आरोपी पक्ष गांव के कोटेदार बनने का प्रयास कर रहे थे. इसी के चलते मृतक कोटेदार के कोटे की शिकायत करके उसका कोटा 6 महीने पहले निरस्त कराया गया था. सरकारी कार्रवाई के खिलाफ मृतक कोटेदार अपना कोटा बचाने के लिए हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा था. मृतक कोटेदार की राशन के कोटे बचाने की कार्रवाई को देखते हुए गुस्साए आरोपी पक्ष ने उसे रोकने के लिए उस की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पूर्व कोटेदार की हत्या के बाद पुलिस ने गांव के 6 दबंग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई है. पुलिस ने पूर्व कोटेदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

जिले के पचदेवरा थाना इलाके के मैकपुर गांव के पूर्व कोटेदार हबीब की गुरुवार को उसके गांव के ही 6 दबंग लोगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई करके उसकी हत्या कर दी. दरअसल, मृतक पक्ष का आरोप है कि गांव के सुनील सिंह और उनके साथियों ने मृतक कोटेदार के कोटे की शिकायत करके उसका कोटा 6 महीने पहले निरस्त करा दिया था. अपने कोटे के निरस्तीकरण के खिलाफ मृतक कोटेदार हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहा था. जबकि गांव के दबंग लोग उसको कोटा के मामले से दूर रहने और हाईकोर्ट में नहीं जाने के लिए लगातार धमका रहे थे.

पीड़ित पक्ष का आरोप है इसी कारण के चलते गुरूवार रात जब मृतक कोटेदार अकेले अपनी बाइक से अपने गांव लौट रहा था. रास्ते में गांव के ही दबंग सुनील सिंह और 6 लोगों ने घात लगाकर सड़क पर रोक लिया और लाठी-डंडों से जमकर बेरहमी से पिटाई की. जिससे उसकी अस्पताल जाने के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई हैं. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस भी तैनात की गई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि कोटे के विवाद को लेकर पूर्व कोटेदार की लाठी-डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details