उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : होली के मद्देनजर खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, भरे गए सैंपल - food shop

हरदोई में जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने मावा, मिलावटी मिठाइयों और मिल्क पाउडर के सैंपल लिए. छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

जानकारी देते जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश त्रिवेदी.

By

Published : Mar 20, 2019, 11:29 AM IST

हरदोई : होली के मद्देनजर जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग छापेमारी कर रहा है. इस दौरान खाद्य विभाग की टीमों ने हरदोई के अलावा कई ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में मिठाई के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. इस दौरान छापामार टीम ने खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया. वहीं इस छापेमारी से दुकानदारों के बीच हड़कंप की स्थिति दिखाई दी.

जानकारी देते जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश त्रिवेदी.

त्योहारों के आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. लिहाजा जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन मिलावट खोरी के खिलाफ अभियान चलाने में जुटा है. इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने बावन और शाहाबाद में कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है. मिठाई की दुकान पर पड़े छापों में कई जगह मावा फिंकवाया गया है और संदिग्ध मिलावटी मिठाइयों और मिल्क पाउडर के सैंपल भरने की कार्रवाई भी की गई.

इस मामले में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश त्रिवेदी का कहना है कि होली के मद्देनजर जिले में मिलावट खोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें खाद्य पर्दाथों का सैंपल लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details