उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: खाद्य विभाग की छापेमारी, तेल-कचरी का लिया नमूना, लाखों का सरसों का तेल सीज

यूपी के हरदोई में खाद्य विभाग ने डीला कस्बे की गल्लामंडी में दो जगहों पर छापा मारा. छापे के दौरान सरसों का तेल और कचरी का नमूना लिया गया.

By

Published : Mar 5, 2020, 6:12 AM IST

Etv
गल्लामंडी में खाद्य विभाग की छापेमारी.

हरदोई:जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. संडीला इलाके में बुधवार को होली के त्योहार के मद्देनजर खाद्य विभाग ने लाखों रुपये का मिलावटी सरसों का तेल और रंगीन कचरी बरामद कर सीज की. पकड़े गए सामान की कीमत बाजार में करीब साढे़ तीन लाख रुपये बताई जा रही है. खाद्य सुरक्षा विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया है.

गल्लामंडी में खाद्य विभाग की छापेमारी.

होली के त्योहार के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए विभाग लगातार कार्रवाई में जुटा है. खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने संडीला कस्बे की गल्लामंडी में दो जगहों पर छापा मारा. यहां ऑयल मिल रामासरे के यहां 85 टीन सरसों का तेल बरामद हुआ. वहीं एक स्कूल के पास अनिल कुमार राठौर के गोदाम पर 39 बोरी रंगीन कचरी और चना बरामद हुआ.टीम ने पकड़ी गई रंगीन कचरी और सरसों के तेल का नमूना लिया.छापेमारी की खबर फैलते ही कई दुकानदार दुकानें बंद कर फरार हो गए. खाद्य विभाग की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा और धनीराम आदि लोग शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें:-कोरोना : केंद्र सरकार बोली- घबराएं नहीं, केरल का दावा- हमने ढूंढ लिया उपाय

अभिहित अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि संडीला कस्बे में होली के त्योहार के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस अभियान में दो दुकानों से पांच नमूने लिए गए हैं. मिलावटी सरसों के तेल को सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details