उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः सरकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में ही भोजन देंगी स्वयंसेवी संस्थाएं - कोरोना वायरस

हरदोई में जिलाधिकारी ने गरीबों में खाना और राशन बांटने के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत अब स्वयंसेवी संस्थाओं को तहसील क्षेत्र के एसडीएम और नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को सूचित करना होगा.

hardoi news
सामुदायिक रसोई

By

Published : Apr 29, 2020, 6:45 AM IST

हरदोईः जिले में शासन के निर्देश पर लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए प्रशासन ने आवंटन को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत भोजन बांटने वाली संस्थाएं नामित सरकारी कर्मचारी की उपस्थिति में ही भोजन और खाद्य सामग्री बांट सकेंगी. स्वयंसेवी संस्थाएं को तहसील क्षेत्र के एसडीएम और नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को सूचित करना होगा. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निर्देश जारी किए हैं ताकि पात्र व्यक्तियों तक गुणवत्ता युक्त भोजन पहुंचाया जा सके.

सामुदायिक रसोई की शुरुआत
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद तमाम लोगों के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई थी. ऐसे में जरूरतमंद और निराश्रित लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने सामुदायिक रसोई की शुरुआत की है, जिसके तहत लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जा रहा है. साथ ही लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों की मदद की है.

गुणवत्ता युक्त भोजन
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि सभी अधिकारियों को कम्युनिटी किचन के जरिए या फिर स्वयंसेवी संस्थाओं के जरिए गुणवत्ता युक्त भोजन लोगों को आवंटित करने के लिए निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए थे. इसलिए जो स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों को जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट और राशन उपलब्ध कराना चाहती हैं. वह अब इसकी सूचना पहले संबंधित एसडीएम और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को देंगी, जिसके बाद सरकारी कर्मचारी की उपस्थिति में इसका आवंटन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details