उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धूं-धूं कर जलीं कई दुकानें, ऐसे पाया आग पर काबू

हरदोई में बीती रात अज्ञात कारणों से कई दुकानें आग लग गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया. इस कांड की वजह से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है.

दुकानें जलकर राख
दुकानें जलकर राख

By

Published : Jan 15, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 6:13 PM IST

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीती रात कई दुकानें जल गईं. एक तेजी से फैलने के कारण एक के बाद एक दुकान जलती गईं. स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया. आग बुझने तक कई दुकानें जल चुकी थीं. आग लगने से दुकानदारों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

स्थानीय लोगों ने बुझाई आग

स्थानीय लोगों ने रात में चौराहे पर बनी दुकानों को जलते देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया. आग लगने से चौराहे पर बनी सब्जी और फलों की दुकानें जलकर राख हो गईं. आग लगने से दुकानदारों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस आग लगने की वजह तलाश रही है. आग से हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है.

दुकानदारों का हुआ नुकसान

पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि थाना माधोगंज क्षेत्र में अज्ञात कारणों से कुछ दुकानों में आग लग गई थी. आग लगने की वजह से कई दुकानें जल गईं. पुलिस के मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. पुलिस आग लगने के कारणों का पता कर र ही है. दुकानदारों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details