उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: छेड़छाड़ का विरोध करने पर 2 गुटों में बवाल, गांव में कर्फ्यू जैसे हालात - दो गुटों मे बवाल

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो गुट आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. युवक पक्ष के लोगों ने युवती के घर में लूटपाट भी की. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

गांव में कर्फ्यू जैसे हालात.

By

Published : Aug 20, 2019, 12:06 PM IST

हरदोई:हरियावां थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. दरअसल, एक युवती के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो गुट आमने-सामने आ गए. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मामला शांत कराया. हालांकि अभी भी पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है और पूरे गांव में कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं.

गांव में कर्फ्यू जैसे हालात.
इसे भी पढ़ें-चित्रकूट: दस्यु सरगना बबुली कोल ने किया किसान का अपहरण, मांगी 50 लाख की फिरौती

क्या है मामला

  • हरियावां थाना क्षेत्र में शौच के लिए गई एक युवती के साथ गांव के युवकों ने छेड़छाड़ कर दी.
  • लड़की के भाई की ओर से विरोध करने पर युवक मौके से भाग गया और कुछ देर बाद करीब 50 लोगों के साथ वापस आया.
  • इन लोगों ने लड़की के घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की. साथ ही लड़की की शादी के लिए रखा सारा सामान और पैसे लूट लिए.
  • परिजनों के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए, जिसके बाद दोनों गुटों में आपस में जमकर बवाल हुआ.
  • इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

पुलिस ने की कार्रवाई

  • पुलिस ने गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी बल और पुलिस की तैनाती कर दी है.
  • दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
  • युवती पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ और युवक पक्ष की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details