हरदोई: जिले में मानव तस्करी का मामला आया है. एक महिला टेलर ने दुकान में काम सीखने वाली 25 वर्षीय युवती को बेच दिया और उसके पिता को ख़ामोश रहने के लिए रूपयों की पेशकश की. पीड़िता के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और युवती को बरामद कर उसका डॉक्टर से परीक्षण कराया जा रहा है, जबकि महिला टेलर मौके से फरार हो गई, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
हरदोई में हुई मानव तस्करी! पिता ने महिला पर बेटी को बेचने का लगाया आरोप - hardoi news
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक महिला टेलर ने दुकान में काम सीखने वाली 25 वर्षीय युवती को बेच दिया. उसके पिता को ख़ामोश रहने के लिए रुपयों की पेशकश की. पुलिस ने फरार महिला टेलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हरदोई में हुई मानव तस्करी.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- ह्यूमन ट्रैफिकिंग का यह सनसनीखेज मामला कोतवाली शाहाबाद इलाके का है.
- यहां के रहने वाले एक पिता ने अपनी बेटी को बेचने का आरोप लगाया है.
- पिता के आरोप के मुताबिक कोतवाली इलाके के सुजनिया गांव के पास मनप्रीत कौर की टेलर की दुकान है.
- दुकान पर उसकी बेटी सिलाई सीखने जाती थी जो कि 25 अगस्त को घर से सुबह निकली लेकिन वापस नहीं लौटी.
- पिता ने मनप्रीत कौर से बेटी के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगी.
- जब उसपर दबाव बनाया गया तो वह लड़की के पिता से रुपयों की पेशकश करने लगी.
- पिता ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो वह मौके से फरार हो गई.
- युवती के पिता ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों को पूरी बात बताई.
- पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवती को बरामद कर लिया है.
- पुलिस ने फरार महिला टेलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एक पिता ने अपनी बेटी को बेचे जाने की शिकायत की थी. इस मामले में उसके आरोप पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और युवती को बरामद कर लिया गया है, उसके 164 के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं साथ ही महिला टेलर की तलाश की जा रही है.
- आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक