उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पराली जलाने की रोकने के लिए किसान मेले का आयोजन

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में किसान मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में खेतों में पराली जलाने से बढ़ते प्रदूषण को लेकर किसानों को जागरुक किया गया. साथ ही कृषि विभाग ने उन्नति खेती के गुर सिखाए.

etv bharat
पराली जलाने की रोकने के लिए किसान मेले का आयोजन

By

Published : Mar 5, 2020, 7:36 AM IST

हरदोई: जिले में आयोजित किसान मेले में पराली नहीं जलाने को लेकर किसानों को जागरुक किया गया. पराली के सही निस्तारण और उसके उपयोग के साथ-साथ किसानों को उन्नत तरीके से खेती करने के लिए, कृषि विभाग ने दो दिवसीय किसान मेले का आयोजान किया है. कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में किसानों ने शिरकत की. मेले में किसानों के वरिष्ठ अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने जागरूक भी किया.

पराली जलाने की रोकने के लिए किसान मेले का आयोजन

कृषि विभाग ने आयोजित किया किसान मेला
कृषि विभाग के फार्म पर कृषि विभाग की ओर से दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया है. किसान मेले के आयोजन में कृषि विभाग के अधिकारियों ने पराली को जलाने की घटनाओं को रोकने पर मुख्य जोर दिया. पराली के सही उपयोग के लिए किसानों को जागरूक करने किया गया. किसान मेले में पराली के सही उपयोग से संयंत्र, खाद, बीज और दूसरे कृषि के काम में आने वाले संयंत्रों का किसानों से प्रैक्टिकल भी कराया जाएगा.

दो दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया है. इसमें 1500 किसानों ने शिरकत की है जो जिले के सभी विकासखंड से आए हुए हैं. इन सभी को खाद बीज और कृषि यंत्रों का प्रयोग करने के तरीके बताए गए हैं, साथ ही कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा उन्नत किस्म की खेती के तौर तरीके सिखाए गए हैं
आशुतोष मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर, कृषि विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details