उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में किसान बाजार शुरु करने की तैयारी में प्रशासन, मिलेगी कई सुविधाएं - किसान बाजार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में लंबे समय से अधूरा पड़ा किसान बाजार अब बनकर तैयार हो गया है. जिसे राष्ट्रीय मंडी परिषद के सुपुर्द कर दिया गया है.

किसान बाजार का निर्माण कराया गया.

By

Published : Aug 29, 2019, 2:49 PM IST

हरदोई:जिले में किसानों की सहूलियत के लिए पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में एक किसान बाजार का निर्माण कराया गया था. जिसका काम विगत लंबे समय से अधूरा ही पड़ा हुआ था. लेकिन अब इस अधूरे काम को पूरा कर इस करोड़ों के प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय मंडी परिषद के सुपुर्द कर दिया गया है.

प्रोजेक्ट की जानकारी देते जिलाधिकारी

किसान बाजार होगा किसानों को समर्पित-

  • राष्ट्रीय मंडी परिषद के अंतर्गत आने वाली किसान बाजार अब जल्द ही किसानों के लिए शुरू कर दी जाएगी.
  • सर्कुलर रोड पर बनी इस किसान बाजार को 11 करोड़ 44 लाख की लागत से बना कर तैयार किया गया था.
  • कुछ काम-धाम अधूरा रह जाने से इसे शुरू नहीं किया जा सका था.
  • इस बाजार में बनी चौबीस दुकानों का आवंटन जल्द ही हो जाएगा.
  • किसान सीधे अपनी उपज को यहां आकर बेंच सकेंगे और उसका मुनासिफ दाम हासिल कर सकेंगे.
  • इससे किसानों के ऊपर हावी बिचौलियों के ऊपर भी अंकुश लग सकेगा.

ये भी पढ़ें:- रायबरेली: लाखों की सौगात से रौशन होगा सलोन, सांसद स्मृति ईरानी ने किया परियोजनाओं का शिलान्यास

किसान बाजार जो कि ग्यारह करोड़ से अधिक की धनराशि से बना एक प्रोजेक्ट है. इसे किसानों के हितार्थ बनवाया गया था. इसे अब पूरा कर राष्ट्रीय मंडी परिषद को हैंडओवर किया जा चुका है. बहुत जल्द ही यहां किसान आकर इस बाजार के शुरू हो जाने पर इसका लाभ उठा सकेंगे.
-पुलकित खरे,जिलाधिकारी हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details