हरदोई: जनपद में पिछले 12 घंटे से पुलिस और प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हाई वोल्टेज फैमिली ड्रॉमा आखिरकार देर रात खत्म हो गया. 15 सूत्रीय मांगों को लेकर पांच सदस्यीय पूरा परिवार जिला चिकित्सालय की पानी की टंकी पर चढ़ गया था, जिसे करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उतार लिया गया.
पीड़ित ने उतरने से पहले अपने जानवरों को सुरक्षित देखने की मांग की थी. पुलिस ने उसके घर जाकर मोबाइल से वीडियो बनाया और फिर मोबाइल से उस वीडियो को दिखाया कि उसके जानवर सुरक्षित हैं. अपने जानवरों को सकुशल देख लेने के बाद टंकी पर चढ़ा परिवार नीचे उतरा.
पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार काफी मशक्कत के बाद नीचेउतरा. क्या है पूरा मामला
जिला अस्पताल में पानी की टंकी पर चढ़ा यह परिवार थाना सुरसा इलाके के छोली बेरिया गांव के रहने वाले परमेश्वर का है. परमेश्वर का आरोप था कि दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. इस घटना के बाद परमेश्वर टंकी पर चढ़ गया था. पुलिस और प्रशासन ने परमेश्वर से टंकी से नीचे उतर आने की अपील की, लेकिन परमेश्वर पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा.
पुलिस से परिवार ने की अनोखी मांग
आखिर में परमेश्वर ने पुलिस से एक अनोखी मांग रखी कि उसके घर जाकर जानवरों का वीडियो बनाकर उसे दिखाया जाए कि उसकी बकरी और गाय सुरक्षित है कि नहीं. आनन-फानन में पुलिस 15 किलोमीटर दूर गांव में जाकर उसके जानवरों का वीडियो बनाकर लाई और टंकी पर चढ़े पूरे परिवार को दिखाया, इसके बाद पूरा परिवार टंकी से नीचे आया और 12 घंटे तक चला यह हाई वोल्टेज ड्रॉमा खत्म हुआ. करीब 12 घंटे से टंकी पर चढ़े इस परिवार ने पूरे पुलिस महकमे और जिला प्रशासन को परेशान कर रखा था. परिवार का पुलिस मेडिकल परीक्षण करा रही है और उसकी 15 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.