हरदोई: जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए डीएम ने आबकारी विभाग को सख्त निर्देशित किया था. आबकारी विभाग के जिम्मेदारों ने भी अपनी कमर कस ली है और अभियान चलाकर जिले के तमाम संदिग्ध क्षेत्रों में छापेमारी के दौर भी जारी है. उसी क्रम में सैकड़ों लीटर कच्ची शराब बरामद कर सैकड़ों किलोग्राम लहन नष्ट किया गया. मामले में तीन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है.
डीएम हारदोई पुलकित खरे के निर्देश पर जिला अपर आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में बुधवार को थाना बघौली के जप्सरा गांव में आबकारी टीम ने दबिश दी, जहां से लगभग 200 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 300 किग्रा लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गय. आबकारी अधिनियम की धारा 60, 60(2)के तहत तीन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किए गए.