उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: आबकारी विभाग ने की छापेमारी, 200 लीटर अवैध शराब बरामद - hundreds liters of raw liquor recovered

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 200 लीटर शराब बरामद की. पुलिस ने मौके पर 300 किग्रा लहन भी नष्ट किया. आबकारी अधिनियम की धारा 60, 60(2)के तहत तीन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया.

etv bharat
अवैध शराब बरामद.

By

Published : Feb 13, 2020, 7:47 PM IST

हरदोई: जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए डीएम ने आबकारी विभाग को सख्त निर्देशित किया था. आबकारी विभाग के जिम्मेदारों ने भी अपनी कमर कस ली है और अभियान चलाकर जिले के तमाम संदिग्ध क्षेत्रों में छापेमारी के दौर भी जारी है. उसी क्रम में सैकड़ों लीटर कच्ची शराब बरामद कर सैकड़ों किलोग्राम लहन नष्ट किया गया. मामले में तीन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है.

जानकारी देते एडीएम संजय सिंह.

डीएम हारदोई पुलकित खरे के निर्देश पर जिला अपर आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में बुधवार को थाना बघौली के जप्सरा गांव में आबकारी टीम ने दबिश दी, जहां से लगभग 200 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 300 किग्रा लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गय. आबकारी अधिनियम की धारा 60, 60(2)के तहत तीन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किए गए.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: मलमलिया में खुलेगा प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय, सीएम ने की घोषणा

जिले के बघौली थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब बरामद की. पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
-संजय सिंह, एडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details