हरदोई:जिले में चौेथे चरण के लिए 29 अप्रैल को मतदान होना है. चुनावी दौर में कुछ बूथों पर मतदान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता रहा है. ऐसे में 340 संवेदनशील केंद्रो को चिन्हित कर लिया गया है. इन केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये नजर रखी जायेगी. वहीं भारी संख्या में पैरामिलिट्री और पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी. जिले की 31और 32 लोक सभाओं में कुल आठ विधानसभाएं हैं. जिनमें 31 हरदोई में 241 और 32 मिश्रिख में करीब 99 केंद्र ऐसे पाए गए हैं जो अतिसंवेदनशील की सूची में हैं.
असंवेदनशील बूथों की सूची
जिले में वेबकास्टिंग के लिए सवायजपुर के 63
शाहाबाद के 36, हरदोई के 57
गोपमाऊ के 42, सांडी के 43
बिलग्राम- मल्लावां के 36, बालामऊ के 27
संडीला विधानसभा के 36 बूथ संवेदनशील की सूची में शामिल....