उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाकी शर्मसार: शराब के नशे में धुत सिपाही ने जमकर काटा हंगामा

हरदोई में एक पुलिसकर्मी की पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. डायल 112 ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने नशे में जमकर हंगामा किया. इस दौरान आरक्षी ने अधिकरियों के साथ गाली गलौज भी करता है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही का डॉक्टरी परीक्षण कराया है.

शराब के नशे में धुत सिपाही ने जमकर काटा हंगामा
शराब के नशे में धुत सिपाही ने जमकर काटा हंगामा

By

Published : Jan 13, 2021, 6:31 AM IST

हरदोई: जिले में पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. डायल 112 ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने बावर्दी शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. शराब के नशे में ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अपने अधिकारियों से गाली गलौज करता रहा. कई घंटे तक बीच सड़क पर हंगामा चलता रहा है. इसी बीच किसी ने सिपाही के हंगामा करने की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया है.

शराब के नशे में पुलिसकर्मी का हंगामा
बावर्दी पुलिसकर्मी के सड़क पर झूमने और हंगामा करने की यह तस्वीर हरदोई जिले की है. जहां एक पुलिसकर्मी की पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल, डायल 112 पर ड्यूटी करने वाले और कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के रहने वाले आरक्षी विपिन सिंह गौर जिला अस्पताल और महिला थाने के पास हंगामा करने लगे. नशे में धुत सिपाही विपिन सिंह ने इस दौरान सड़क पर जमकर हंगामा किया. साथ ही अपने उच्चाधिकारियों को गाली गलौज किया. इस दौरान सिपाही के बीच सड़क पर हंगामा करने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी विकास जायसवाल ने सिपाही विपिन सिंह गौर को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

डॉक्टरी परीक्षण में अल्कोहल की पुष्टि
कोतवाली पुलिस ने सिपाही विपिन सिंह गौर का डॉक्टरी परीक्षण कराया है. डॉक्टरी परीक्षण में अल्कोहल की पुष्टि हुई है. अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद विभागीय अफसर पूरे मामले में कार्रवाई में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि विपिन सिंह गौर विगत 8 दिनों से लापता था और अपनी ड्यूटी पर नहीं जा रहा था. मंगलवार को शराब के नशे में वह जमकर हंगामा कर रहा था. फिलहाल पुलिस महकमा सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटा है.

इस बारे में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल हासन ने बताया कि आरक्षी विपिन कुमार डायल 112 ड्यूटी पर तैनात हैं. कोतवाली शहर पुलिस इनका डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए यहां आई थी. अत्यधिक मात्रा में इन्होंने शराब पी रखी थी. इनका डॉक्टरी परीक्षण किया गया है. जिसके बाद कोतवाली शहर पुलिस इनको अपने साथ में ले गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details