उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लेट-लतीफी जारी, विभागों में लटक रहा ताला

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला अस्पताल में डॅाक्टरों के देरी से आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है, जिसके कारण मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

हरदोई जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लेट-लतीफी जारी.

By

Published : Jul 27, 2019, 4:01 PM IST

हरदोई: जिला अस्पताल में डॅाक्टरों के देरी से आने के कारण दूर-दराज से आए मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां आयुष विंग में ताला लगा मिला तो वहीं कई अन्य विभागों से चिकित्सक भी नदारद मिले.

जानकारी देते सीएमएस.

बेपरवाह डॅाक्टर, परेशान मरीज-

  • हरदोई जिला अस्पताल की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है.
  • रोजाना करीब 1,500 से 2,000 मरीज ओपीडी में आते हैं.
  • यहां ओपीडी का समय सुबह आठ बजे से दो बजे का है.
  • आयुष विंग में तो कई घंटों तक ताला ही लटकता रहा, जिसके चलते आधे से ज्यादा मरीज वापस अपने घर लौट गए.
  • चिकित्सकों ने समय से आकर हस्ताक्षर तो कर दिए, लेकिन ओपीडी कक्ष से नदारत रहे.

मैने पता लगाया है किकर्मचारी आए हैं. साफ-सफाई की जा रही है और अस्पताल में डॉक्टरों के चैंबर में ताला खुला है. डॅाक्टर लोग हस्ताक्षर पुस्तिका पर हस्ताक्षर करके अस्पताल परिसर में ही घूम रहे हैं. उनसे मैनें फोन से संपर्क भी किया है. मैनें उनको साफ निर्देश दिया है कि आठ बजे तक अपना काम शुरू कर दें.
-एके शाक्य, सीएमएस, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details